टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Whatsapp अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है, ताकि अपने यूजर्स को अच्छा अनुभव मिल सके। जल्द ही Whatsapp एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स का एंड टू एंड एनक्रीपटेड चैटिंग का अनुभव और भी अच्छा होगा। फिलहाल, मेटा कंपनी इस फीचर पर टेस्टिंग कर रही है, इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट के दौरान भी स्टैटस की सारी अपडेट ले पाएंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम की तरह होगा। जिस तरीके से इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर के स्टैटस देख सकते हैं। ठीक वैसे Whatsapp भी ऐसा फीचर लाने वाला है।
यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी, जाने प्रदेश के सभी शहरों में कितनी रही ईंधन की कीमत
फिलहाल, कंपनी इस फीचर पर टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के आने के बाद जब यूजर्स अपने कोंटेक्ट में किसी को भी सर्च करेंगे या फिर चैट के दौरान उनकी प्रोफाइल पीक पर क्लिक करेंगे, उनके स्टैटस की जानकारी उन्हें ऐप में मिल जाएगी। सूत्रों की माने तो व्हाट्सएप का यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों ने ही काम करेगा और जल्दी से व्हाट्सएप लागू हो सकता है। आजकल व्हाट्सएप नए-नए अपडेट ला रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप बेटा वर्जन रिलीज किया था।