इंस्टाग्राम पर बिना किसी नोटिफिकेशन के भी मैसेज भेज सकते हैं आप, जाने इसका तरीका

नई दिल्ली, डेस्क रपोर्ट। फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नई घोषणा की है। इंस्टाग्राम मेटा स्वामित्व का प्रोडक्ट है। जिसमे यूजर्स अपनी पिक्चर शेयर करते हैं। रील भी इंस्टाग्राम का फीचर है जो हाल ही में टिक टोक के बंद होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ है। फिलहाल कंपनी के नए घोषणा के अनुसार इंस्टाग्राम कुछ फीचर पर काम कर रही है। जिसमे वह मैसेंजर और इंस्टाग्राम को जोड़ रहा है। पहले मेस्सेंजर केवल फेसबुक तक ही सीमित था, लेकिन अब इसे इंस्टाग्राम से भी जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Morena News: जिला अस्पताल में खुलेआम मोबाइल से नर्सिंग के परीक्षार्थी कर रहे धड़ल्ले से नकल, कॉलेज संचालक की बड़ी लापरवाही

यह अपडेट वर्ल्डवाइड होगा। मेटा के अनुसार लोग 100 अरब से ज्यादा सन्देश भेजते हैं इसके माध्यम से, दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल करते हैं और फोटो और जीआईएफ सेंड करते हैं प्रतिदिन। इसलिए हमने इन दो अलग अलग अनुभवों को एक साथ लाने का फैसला किया है। अमेरिका में किये गए शोध के अनुसार 5 में से 4 लोग इस एप के साथ अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते हैं वहीँ 1 ने कहा कि इसे मेन्टेन करना आसान नहीं है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya