WhatsApp की चैट के खो जाने का डर अब नहीं रहेगा आपको, स्टोर कर सकेंगे अपनी जरूरी चैट

Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही काम का फीचर लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद चैट डिलीट होने का डर खत्म हो जाएगा। यह नया फीचर उपयोगकर्ता को गूगल ड्राइव में स्टोर चैट बैकअप्स के एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है। इससे यूजर अपनी चैट्स को ऑफलाइन कहीं भी स्टोर करके रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें – New Volkswagen Virtus ने भारत में की धांसू एंट्री, जाने कीमत

WAbetainfo ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उसने कहा है कि व्हाट्सएप गूगल ड्राइव में स्टोर चैट्स को डिवाइस के लोकल स्टोरेज में एक्सपोर्ट करने के फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद उपयोगकर्ता मैसेज इमेज, वीडियो और दूसरे मीडिया फाइल के साथ फुल चैट हिस्ट्री को ऑफलाइन सुरक्षित रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें – New labour laws : 1 जुलाई से शुरू हो रहा नया श्रम कानून, क्या रहेगा काम का समय, PF और सैलरी

व्हाट्सएप WAbetainfo ने व्हाट्सएप के द्वारा आने वाले इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें उसने इस अपकमिंग फीचर की एक झलक दिखाई है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आपको चैट बैकअप सेटिंग्स में एक्सपोर्ट बैकअप के ऑप्शन को देख सकते हैं। इस विकल्प की मदद से यूजर गूगल ड्राइव से चैट को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को बहुत जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करने वाली है। यह सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें – गरीबी के हालातों से गुजरे Sundar Pichai आज करोड़ों लोगों के मार्गदर्शक हैं, जानते हैं इनकी सच्ची कहानी

खबरों की मानें तो कंपनी एक्सपोर्ट के साथ गूगल ड्राइव पर चैट को इंपोर्ट करने का भी एक विकल्प दे सकती है। इस साल की शुरुआत से ही WAbetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप पर स्टोरेज के लिए लिमिटेड जगह दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो व्हाट्सएप में आने वाला एक्सपोर्ट चैट बैकअप फीचर यूजर्स के लिए बहुत अधिक काम का साबित होगा।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 10 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

एंड्रॉयड पर इसके लांच होने की संभावना है, लेकिन IOS को लेकर अभी भी कंफ्यूजन है। iOS पर इस फीचर को लॉन्च कब किया जाएगा? इसके लॉन्च डेट के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। साथ ही यह कंफर्म भी नहीं है कि यह आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा या नहीं। अगर iOS में यह फीचर आता है। तो iOS ग्राहक भी iCloud से चैट बैकअप्स को एक्सपोर्ट करके ऑफलाइन चैट सेव कर सकेंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News