सुल्तानपुर में रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा के ‘स्वदेशी अपनाओ’ नारे पर तीखा हमला बोला। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहन-सहन, कपड़े, पेन और मोबाइल सब कुछ विदेशी सामानों पर निर्भर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका, चीन और जापान पर निर्भर रहने वाले भाजपाई अब ‘ट्रम्प के जूते पड़ने’ पर स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं। सिंह ने भाजपा पर स्वदेशी के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।
संजय सिंह ने गलवान घाटी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब चीन ने 20 भारतीय जवानों को शहीद किया, तब भी भारत का चीन के साथ 39 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में भाजपा के नेता स्वदेशी की बात कैसे कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, और भाजपा का स्वदेशी नारा केवल दिखावा है। उन्होंने दावा किया कि स्वदेशी शब्द बोलने वाले भाजपाइयों के मुंह में ‘छाले पड़ जाने चाहिए’।
केंद्रीय मंत्रियों के घरों में वोटों की संख्या में हेरफेर
चुनावी अनियमितताओं पर भी संजय सिंह ने भाजपा को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव से पहले 42 हजार वोट काटे गए, और 14 विधानसभाओं में हजारों वोट हटाने के लिए भाजपा नेताओं ने आवेदन दिए थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के घरों में वोटों की संख्या में हेरफेर किया गया, जहां तीन वोट की जगह 33 और पांच वोट की जगह 25 वोट दर्ज किए गए। सिंह ने चुनाव आयोग पर इस ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की।
बंगाल फाइल और उदयपुर फाइल जैसी फिल्में फ्लॉप
सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा की राजनीति पर भी सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल फाइल और उदयपुर फाइल जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं, और मोदी व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनी फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकीं। सिंह ने दावा किया कि लोग अब इस तरह की राजनीति से ऊब चुके हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों और उनके स्वदेशी नारे को खोखला करार देते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की।





