MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

UP PET परीक्षा में हुई बड़ी चूक, आधा घंटा पहले निकले अभ्यर्थी; दो निरीक्षक समेत तीन पर केस दर्ज

Written by:Saurabh Singh
Published:
परीक्षा केंद्र पर प्रवीण कुमार यादव ने परीक्षा समाप्त होने से लगभग आधा घंटा पहले अपनी ओएमआर शीट भर ली और कक्ष निरीक्षकों को तबीयत खराब होने की बात कहकर प्रश्नपत्र लेकर बाहर निकल गया।
UP PET परीक्षा में हुई बड़ी चूक, आधा घंटा पहले निकले अभ्यर्थी; दो निरीक्षक समेत तीन पर केस दर्ज

देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र में अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में अभ्यर्थी प्रवीण कुमार यादव ने समय से पहले ओएमआर शीट जमा कर तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गया। इस घटना के बाद केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने प्रवीण और दो कक्ष निरीक्षकों, अवधेश कुमार सिंह और सुरेंद्र प्रसाद, के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अध्यादेश 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

परीक्षा केंद्र पर प्रवीण कुमार यादव ने परीक्षा समाप्त होने से लगभग आधा घंटा पहले अपनी ओएमआर शीट भर ली और कक्ष निरीक्षकों को तबीयत खराब होने की बात कहकर प्रश्नपत्र लेकर बाहर निकल गया। कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही के चलते उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई। जब इसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक को हुई, तो परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। अभ्यर्थी की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस घटना ने परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और प्रशासन में खलबली मचा दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र नाथ तिवारी की शिकायत पर रामपुर कारखाना पुलिस ने देर रात प्रवीण कुमार यादव और दोनों कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि अभ्यर्थी के समय से पहले प्रश्नपत्र लेकर निकलने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों के पालन की कमी को उजागर करता है, जिसके चलते प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

सड़क हादसे में आधा दर्जन अभ्यर्थी घायल

इसी बीच, रविवार सुबह पीईटी परीक्षा देने जा रहे कुछ अभ्यर्थी सड़क हादसे का शिकार हो गए। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर परीक्षार्थियों से भरी एक कमांडर जीप स्टेयरिंग लॉक होने के कारण खड़े टेंपो से टकरा गई। हादसे में कुशीनगर के इरशाद अंसारी, साक्षी, गीता सहित करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राइवेट वाहनों से देवरिया जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने लाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।