सीएम योगी बोले- गुलामी के दौर में हमारे धर्म स्थल अपमानित हुए, फिर ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए अभी से तैयार होना होगा, तभी सनातन सुरक्षित रहेगा

सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं, योगी ने कहा भारत तभी तक भारत है जब तक यहाँ सनातन धर्म सुरक्षित है और इसके संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

Atul Saxena
Published on -

CM Yogi Adityanath in Ayodhya Dham : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को श्री अयोध्या धाम में ‘अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ, पंच नारायण महायज्ञ’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा,  सनातन धर्म की मान्यता है कि सम्पूर्ण स्रष्टि का जो संचालक हैं जो रक्षक है जो पालक हैं वो नारायण साक्षात श्री हरी विष्णु हैं उन्हीं की कृपा से सब संचालित होता है उनकी कृपा के बिना कुछ नहीं हो सकता। आप सब यहाँ अयोध्या आये हैं यहाँ जुड़ने का अवसर मिला है इस भूमि की शुद्धि, पर्यावरण की शुद्धि का सौभाग्य पाप्त हो रहा है वह भी रामकोट में श्री हरी विष्णु के ही एक पवित्र अवतार श्री राम की पावन जन्मभूमि पर, ये आपका सौभाग्य है।

योगी ने कहा यज्ञ की सफलता तो अवश्य होगी इसमें कोई संदेह नहीं है। यज्ञ की हजारों वर्ष पुरानी परम्परा है भारत में, यज्ञ ही वर्षा का कारण है और वर्षा से ही धरती को धन धान्य देती है उसी अन्न से सष्टि का संचालन होता है हमारे शास्त्रों में यज्ञों के महत्व का उल्लेख हजारों साल पहले से ही मौजूद है।

उस दिन कौन ऐसा सनातन धर्मावलम्बी होगा जिसकी आँखों में श्रद्धा के आंसू नहीं आये होंगे

योगी ने कहा याद कीजिये वो दो तारीख, पहली 5 अगस्त 2020 जब प्रधानमंत्री मोदी ने 500 साल के कालखंड खंड के पीछे छोड़ते हुए राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी और फिर 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों का इंतजार ख़त्म हुआ रामलला विराजमान हुए। उस दिन कौन ऐसा सनातन धर्मावलम्बी होगा जिसकी आँखों में श्रद्धा के आंसू नहीं आये होंगे यही हमारी परंपरा है जिसपर हर भारतवासी गौरव करता है।

विरासत को विस्मृत करके हम भौतिक विकास को स्थायी नहीं बनाए रख सकते

मुख्यमंत्री ने कहा शास्त्र कहते हैं भारत की धरती पर जन्म लेना दुर्लभ है और उसमें भी मनुष्य के रूप में जन्म लेना तो और भी दुर्लभ है। आज अयोध्या में क्या नहीं है राम लला का आगमन हो गया है उनसे पहले अयोध्या के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने प्रयास किये और आज अयोध्या आपके सामने है। योगी ने कहा याद रखना विरासत को विस्मृत करके हम भौतिक विकास को स्थायी नहीं बनाए रख सकते।

अगर विश्व मानवता को बचाना है, तो उसका एक ही मार्ग है- सनातन धर्म का सम्मान करो

सीएम योगी ने कहा विरासत और विकास के बीच अच्छा समन्वय होना चाहिए, अगर विश्व मानवता को बचाना है, तो उसका एक ही मार्ग है- सनातन धर्म का सम्मान करो। सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं, योगी ने कहा भारत तभी तक भारत है जब तक यहाँ सनातन धर्म सुरक्षित है और इसके संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

तभी ये देश सुरक्षति रहेगा, सनातन धर्म भी सुरक्षित रहेगा,आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित रहेंगी

योगी ने कहा सनातन धर्म शाश्वत धर्म है हो सकता है किसी कालखंड में कोई विसंगति आई हो लेकिन विसंगति का परिमार्जन भी हमारे ऋषि मुनि, संत, महात्मा के दिखाए गए पर चलकर हम करेंगे लेकिन कहीं भी हम इस विसंगति के कारण आपसे बंटवारे का विभाजन की गलतियों का खामियाजा पूरे देश और धर्म को नहीं भुगतने देंगे।  जिन कारणों से देश को गुलामी की बेड़ियों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, हमारे पवित्र धर्म स्थलों को अपमानित होना पड़ा था, फिर ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए अभी से हर भारत वासी को तैयार होना होगा।  जब भारत के लोग पूरे दिल से इसके बारे में सोचेंगे तभी ये देश सुरक्षति रहेगा, सनातन धर्म भी सुरक्षित रहेगा और आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित रहेंगी।

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News