MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

सीएम योगी ने किया भारत की पहली AI ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

Written by:Saurabh Singh
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह यूनिवर्सिटी न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
सीएम योगी ने किया भारत की पहली AI ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले को सोमवार को एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी के यूपी परिसर का उद्घाटन किया। यह यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विस्तार है, जो लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित है।

मील का पत्थर साबित होगी

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह यूनिवर्सिटी न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है और यह संस्थान युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा।

इस मौके पर यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, टेक्नोलॉजी एवं निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, राज्यसभा सांसद व चांसलर सतनाम सिंह संधू, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, यूनिवर्सिटी के एमडी जय इंदर सिंह संधू और प्रो-चांसलर प्रो. हिमानी सूद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश-विदेश की 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भी शरीक हुए।

रोजगार और तकनीकी शिक्षा में बड़ा कदम

सीएम योगी ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी रोजगारोन्मुखी और तकनीक आधारित शिक्षा का शानदार उदाहरण है। बीते छह सालों से सरकार का प्रयास रहा है कि बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों को यूपी में निवेश के लिए प्रेरित किया जाए और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका जीवंत उदाहरण है। यह यूनिवर्सिटी भारत की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज़ में शुमार होती है।

क्या-क्या मिलेगा छात्रों को?

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का यह परिसर 63.53 एकड़ ज़मीन पर फैला हुआ है। यहां कुल 45 कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिनमें इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ और लिबरल आर्ट्स जैसे विषय शामिल हैं। बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, हेल्थ स्ट्रीम में 6 कोर्स और लिबरल आर्ट्स में 7 कोर्स होंगे।

कैंपस में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लैब्स, विशाल पुस्तकालय, स्टूडेंट हॉस्टल और स्पोर्ट्स ग्राउंड मौजूद हैं। सभी कोर्सेज़ में AI तकनीक का समावेश किया गया है जिससे नवाचार, स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।