MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

पंकज चौधरी के सिर पर सजा ‘यूपी बीजेपी अध्यक्ष’ का ताज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान

Written by:Shyam Dwivedi
पूर्वांचल के महाराजगंज से 7 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। राजधानी लखनऊ में रविवार को डॉ, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंकज चौधरी के सिर पर सजा ‘यूपी बीजेपी अध्यक्ष’ का ताज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान

लंबे इंतजार के बाद उत्तरप्रदेश बीजेपी को अपना मुखिया मिल गया है। महाराजगंज से 7 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। राजधानी लखनऊ में रविवार को डॉ, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंकज के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्ति वाचन, शंखनाद और डमरू वादन के साथ हुई, जिसके बाद पंकज चौधरी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कराया गया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी का झंडा नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी को सौंपा।

दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बीएल पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, के. लक्ष्मण, अरुण सिंह, राधा मोहन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, रमापति राम त्रिपाठी, भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और डिप्टी सीएम केशव मौर्य मंच पर मौजूद रहे।

महाराजगंज से सात बार के अनुभवी सांसद पंकज चौधरी

बता दें कि पंकज चौधरी की नियुक्ति को भाजपा का एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है। वह पूर्वांचल के महाराजगंज से सात बार के अनुभवी सांसद हैं और कुर्मी (OBC) समुदाय से आते हैं। उनकी इस पद पर ताजपोशी के पीछे पार्टी की गहरी और बहुआयामी रणनीति है। यूपी खासकर पूर्वाचंल में ओबीसी आबादी एक बड़ा वोट बैंक है। पंकज चौधरी जैसे मजबूत कुर्मी नेता को कमान सौंपकर भाजपा विपक्ष के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण की काट करना चाहती है और ओबीसी मतदाताओं पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।

पंकज चौधरी के अलावा किसी ने दाखिल नहीं किया था नामांकन

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में पंकज ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चौधरी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया है। इसलिए, उनका प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना पहले ही तय हो गया था। बस आधिकारिक एलान बाकी था।