MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

CM योगी ने वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, बच्चों को चॉकलेट देकर बांटा प्यार

Written by:Saurabh Singh
Published:
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों का भी जायजा लिया। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश दिए कि काशी के आतिथ्य और भारत-मॉरीशस की साझा संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने वाली व्यवस्थाएं की जाएं।
CM योगी ने वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, बच्चों को चॉकलेट देकर बांटा प्यार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के जेपी मेहता इंटर कॉलेज में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने राहत सामग्री वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी सभी बुनियादी जरूरतें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएंगी। अधिकारियों को राहत वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में रह रहे छोटे बच्चों को चॉकलेट के पैकेट देकर दुलार किया, जिससे बच्चे खुशी से खिलखिला उठे।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों का भी जायजा लिया। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश दिए कि काशी के आतिथ्य और भारत-मॉरीशस की साझा संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने वाली व्यवस्थाएं की जाएं। योगी ने कहा कि जी-20 आयोजनों की तरह साफ-सफाई, स्वागत और सजावट की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि काशी की परंपरा और वैश्विक पहचान को मजबूती मिले।

मुख्यमंत्री ने किया संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा कर राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, कुलसचिव राकेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। योगी ने पांडुलिपि संरक्षण को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत, सांस्कृतिक संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। योगी ने जोर देकर कहा कि काशी न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, बल्कि यह भारत और मॉरीशस के बीच साझा इतिहास और संस्कृति को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण मंच भी है।