उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जाति और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने वाले विकास नहीं कर सकते। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में व्यापारियों और उद्यमियों से गुंडा टैक्स वसूलना आम बात थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने सुरक्षा का माहौल बनाकर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में निवेश एक सपना था, लेकिन डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता से आज प्रदेश विकास और रोजगार का केंद्र बन रहा है। गीडा के प्लास्टिक पार्क में आयोजित समारोह में उन्होंने कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और टेक्नोप्लास्ट की यूनिट का लोकार्पण किया। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में अराजकता, दंगे और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया गया, जिससे बेटियों और मातृशक्ति की सुरक्षा खतरे में थी। आज उनकी सरकार ने ऐसी स्थिति खत्म कर दी है।
आज किसी में गुंडा टैक्स वसूलने की हिम्मत नही
मुख्यमंत्री ने सपा पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार में गुंडा टैक्स और बिजली की कमी आम थी, जिसने समाज में वैमनस्यता और अराजकता फैलाई। उन्होंने कहा कि आज कोई गुंडा टैक्स वसूलने की हिम्मत नहीं कर सकता। गीडा की परियोजनाओं से 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और 5903 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इसके अलावा, 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया, जिसमें सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
विकास के लिए स्पष्ट नीति और साफ नीयत जरूरत
सीएम योगी ने विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश का मंत्र दोहराते हुए कहा कि 2047 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने 400 करोड़ रुपये की कालेसर आवासीय योजना और धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के निवेशकों को आवंटन पत्र सौंपे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम को दोष देने वाले तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, लेकिन विकास के लिए स्पष्ट नीति और साफ नीयत जरूरी है।





