MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

EC पर शक था तो कोर्ट जाते; सपा अध्यक्ष के बयान पर अनिल राजभर का पलटवार

Written by:Saurabh Singh
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि जिनके पास ठोस सबूत हैं, वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करें।
EC पर शक था तो कोर्ट जाते;  सपा अध्यक्ष के बयान पर अनिल राजभर का पलटवार

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा कि यदि अखिलेश को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इंटरनेट मीडिया और अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राजभर ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भी कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। राजभर ने कहा, “राहुल गांधी देश की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। जिस चुनाव आयोग की विश्व स्तर पर सराहना होती है, उस पर झूठे आरोप लगाकर उसे कटघरे में खड़ा करना गलत है।”

ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाने की अपील

दरअसल, रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि जिनके पास ठोस सबूत हैं, वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करें। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से सत्य के मार्ग पर चलने और अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आयोग पर कई तरह के दबाव हो सकते हैं, लेकिन करोड़ों मतदाताओं का समर्थन उसका सुरक्षा कवच बनेगा।

लोकतांत्रिक संस्थानों की गरिमा को ठेस

राजभर ने विपक्ष के रवैये को जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि इस तरह के बयान लोकतांत्रिक संस्थानों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने से पहले विपक्ष को ठोस सबूत पेश करने चाहिए।