उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और पोस्टर वार तेज होता जा रहा है। टिकट पाने की कोशिश में कई नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पोस्टर और होर्डिंग लगाकर अपने नेताओं की नजर में आने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के नेता तारिक सईद अज्जू ने एक ऐसा होर्डिंग लगाया है, जिसने पूरे प्रदेश में राजनीतिक चर्चा छेड़ दी है।
‘सिंगल इंजन’ बनाम ‘डबल इंजन’ का सियासी
प्रयागराज के कानपुर हाईवे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास लगे इस होर्डिंग में बीजेपी की ‘डबल इंजन सरकार’ को सपा नेता ने खुली चुनौती दी है। सपा नेता ने अखिलेश यादव को ‘सिंगल इंजन’ और ‘सुपर इंजन’ की सरकार का चेहरा बताया है। पोस्टर के शीर्ष पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है, जबकि उसके नीचे अखिलेश यादव और खुद तारिक सईद अज्जू की तस्वीरें हैं। इस पोस्टर का मकसद सपा की ताकत और अखिलेश यादव की लोकप्रियता को उजागर करना बताया जा रहा है।
‘पीडीए’ की नई परिभाषा और सपा का नया नारा
पोस्टर में लिखा, “फिर से चलेगी समृद्धि की बाजार, जब 2027 में आएगी पीडीए सरकार।” इस पोस्टर में तारिक सईद अज्जू ने ‘पीडीए’ की नई परिभाषा दी है। जहां अखिलेश यादव इसे पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों से जोड़ते हैं, वहीं अज्जू ने इसका अर्थ ‘प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमन पसंद’ बताया है। पोस्टर में एक ट्रेन की तस्वीर भी है, जिसके ड्राइवर के रूप में अखिलेश यादव का कार्टून दिखाया गया है। ट्रेन पर लिखा है – “समाजवादी पार्टी: एक इंजन, मजबूत इंजन।”
सपा के भीतर ही चर्चा, टिकट की दौड़ में हैं अज्जू
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के भीतर ही हलचल मचा रहा है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह कदम अज्जू ने टिकट पाने की कोशिश में उठाया है। प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में आढ़त कारोबार से जुड़े तारिक सईद अज्जू शहर पश्चिमी विधानसभा सीट (261) से सपा के टिकट की दौड़ में शामिल हैं। उनका यह कदम न केवल पार्टी के भीतर सुर्खियां बटोर रहा है बल्कि बीजेपी सहित अन्य दलों में भी चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल यह सपा का पोस्टर चुनावी माहौल में नई हलचल लेकर आया है।





