मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ के रोजगार जोन स्थापित करने की घोषणा की है। इन जोन में युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग में जल्द ही नई भर्ती शुरू करने का ऐलान किया। योगी ने कहा कि हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और 2538 मुख्य सेविकाओं की भर्ती पूरी हुई है, और अब सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए नई भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी होगा।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में रोजगार की बाढ़ आई है। निजी क्षेत्र में हुए निवेश से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने गीड़ा में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कोका कोला बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया, जिसकी क्षमता 2900 बोतल प्रति मिनट होगी। योगी ने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि यूपी के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े।
विपक्ष ईवीएम से जीतता है, तो स्वीकार करता है
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष ईवीएम से जीतता है, तो वह इसे स्वीकार करता है, लेकिन भाजपा की जीत पर ईवीएम और वोटर लिस्ट को दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने इसे ‘मीठा-मीठा गुप, कड़वा-कड़वा थू’ की नीति करार दिया। योगी ने कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग विकसित भारत के रास्ते में बाधा हैं, और इन्हें उखाड़ फेंकना होगा।
युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार
योगी ने गोरखपुर को औद्योगिक विकास का हब बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में औद्योगिक माहौल तैयार हो रहा है, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। सरकार की यह पहल न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि यूपी को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।





