अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी लेकिन 48 घंटे बाद एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।आज बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश और 40 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
आज बुधवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर ,आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश।
- चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई ,फर्रुखाबाद ,बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ ,रायबरेली ,अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना ।
3-4 अगस्त को भारी वर्षा का दौर
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि 3 और 4 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश के साथ कहीं कहीं मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
3 अगस्त तक जारी रहेगा यूपी में बारिश का दौर
- 30-07-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी वर्षा मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 31-07-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 1-08-2025: पश्चिमी/ पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 2-08-2025: पश्चिमी/ पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 3-08-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
UP Weather Forecast till 3 August







