उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज मंगलवार को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने चमकने और बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। भारी बारिश के चलते कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इधर, प्रदेश 21 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है।
UP Weather : इन जिलों में भारी बारिश और बिजली का अलर्ट
- बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ , कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भारी से बहुत भारी बारिश।
- गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती ,कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी में भारी बारिश ।
- गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ ,बाराबंकी ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना ।
10 अगस्त तक जारी रहेगा यूपी में बारिश का दौर
- 5-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 6-08-2025: पश्चिमी में अनेक / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश मेघगर्जन और वज्रपात के आसार।
- 7-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 8-08-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 9-08-2025: पश्चिमी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 10-08-2025: पश्चिमी में अनेक / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
School Holiday : इन जिलों में अवकाश घोषित
- उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार को शाहजहांपुर,चंदौली, चित्रकूट,सोनभद्र, औरेया,श्रावस्ती व सीतापुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों और अलीगढ़, लखनऊ, जनपद कानपुर नगर के कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त/समस्त बोर्ड के विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया गया है।
- वाराणसी व मिर्जापुर में कक्षा 1 से 12वीं तक और प्रयागराज कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 7 अगस्त तक , जालौन,लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर में 5 और 6 अगस्त को कक्षा एक से आठ तक छुट्टी घोषित की गई हैं।
UP Weather Forecast till 10 August








