UP Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी है।फिलहाल 18 दिसंबर का मौसम का मिजाज यूही रहने वाला है। खास करके 12 से 15 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम और तराई क्षेत्रों में घना से अति घना कोहरा छाने की संभावना है। 16 दिसंबर को पूर्वी संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना कोहरा छाने छा सकता है, पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कोहरे देखने को मिलेगा। इस अवधि में शीतलहर, कोल्ड डे, बारिश एवं अन्य किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
आज शुक्रवार को कहां कैसा रहेगा यूपी का मौसम
- लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक, 12 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है। देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
- पूर्वांचल के प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया और मऊ जैसे जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ विजिबिलिटी 500 से 700 मीटर तक रह सकती है।यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के कारण आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि के आसार है।
जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
- 12-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना से अति घना कोहरा
- 13-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना से अति घना कोहरा
- 14-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना से अति घना कोहरा
- 15-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना से अति घना कोहरा
- 16-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/संभाग के तराई क्षेत्रों में कहीं कहीं घना कोहरा
- 17-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/
- 18-12-2025: पश्चिमी/पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क/ दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा/
UP Weather Forecast till 18 December






