भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बाइक पर भला कितने लोग बैठ सकते हैं। दो या ज्यादा से ज्यादा तीन। लेकिन नियमों के मुताबिक बाइक पर सिर्फ दो लोगों को बैठने की इजाज़त है। अगर साथ में बच्चा है और उसकी उम्र चार साल से ज्यादा होती है तो उसे भी तीसरी सवारी के तौर पर गिना जाता है। तीन या इससे अधिक लोगों के बैठने पर ये ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन है और इसके लिए जुर्माने का प्रावधान है।
ये सारे नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए ही बनाए जाते हैं। लेकिन शायद नियम तोड़ना कई लोगों की आदत में शुमार हो गया है। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, पहली नजर में उसे देखकर हंसी आएगी। लेकिन ये बहुत गंभीर मसला है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है जिसमें हमें एक बाइक पर सवार युवक दिख रहा है। उसके आसपास दो महिला और चार बच्चे खड़े हैं और ये सारे के सारे बाइक पर सवार होने की कोशिश में है।
ये सोचना भी मुश्किल लगता है कि एक बाइक पर भला सात लोग कैसे बैठ सकते हैं। लेकिन हम लोग जुगाड़मेंट में काफी माहिर हैं। एक महिला धीरे धीरे सारे बच्चों को बाइक पर एडजस्ट करती हैं और आखिरी में खुद एक बच्चे को गोद में लेकर पीछे बैठ जाती है। इतने लोग जो एक छोटी कार में भी नहीं आ सकते..अब बाइक पर समा चुके हैं। लेकिन बाइक चालक के सामने दो बच्चे बैठे हैं और इस कारण उसका फ्रंट व्यू बाधित हो रहा है। ये बहुत ही जोखिम का काम कर रहे हैं और जरा सी असावधानी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। ये सिर्फ कानून का उल्लंघन ही नहीं है अपनी जान से भी खिलवाड़ है। हमारी सभी से यही अपील है कि थोड़ी सी सुविधा या ऑटो के पैसे बचाने की खातिर कभी भी ऐसी रिस्क न लें।
Speechless 😶 pic.twitter.com/O86UZTn4at
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 30, 2022