नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज टीम इंडिया (India) को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त खानी पड़ी। इस हार की वजह से भारतीय दर्शक बुरी तरह से निराश हो गए हैं और दुनियाभर से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी पीएम (Pakistan PM) शाहबाज शरीफ ने एक ऐसा ट्वीट (Tweet) कर दिया है, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट प्रेमी बुरी तरह से भड़क गए हैं। इतना ही नहीं एक ट्विटर यूजर ने उन पर ट्वीट चोरी करने का आरोप भी लगा दिया है।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर यह ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि संडे को 152 बनाम 170 का मैच होने वाला है। इस ट्वीट में उन्होंने भले ही कुछ और ना लिखा हो लेकिन भारत पर निशाना जरूर साध दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने जो स्कोर लिखे हैं वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के हैं। दोनों ही टीमों से भारत का मुकाबला हुआ था, जिसमें इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
So, this Sunday, it’s:
152/0 vs 170/0
🇵🇰 🇬🇧 #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
Must Read- भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152 था। इसके बाद दूसरा स्कोर आज के मैच का है जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए थे। यही वजह है कि पाकिस्तानी पीएम ने दोनों टीमों के स्कोर बोर्ड ट्वीट करते हुए भारत पर तंज कसा है।
पाकिस्तानी पीएम का यह ट्वीट भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस ट्वीट पर बुरी तरह भड़क रहे हैं और भारत के बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में बातें कर रहे हैं। भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा पाकिस्तान के यूजर्स भी शाहबाज शरीफ को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उन पर ताना कसते हुए कहा कि मुल्क में और भी समस्याएं चल रही है, लेकिन इनका ध्यान उस पर नहीं है, दूसरी जगह है।
Must Read- OnePlus 11 और Oppo Find N2 जल्द होंगे लॉन्च, दोनों में मिलेगा एक जैसा कैमरा, ऐसे होंगे फीचर्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने तो पाकिस्तानी पीएम पर उसका ट्वीट चोरी करने का आरोप लगा दिया है। उसका कहना है कि उसने शाम 4:49 बजे ये ट्वीट किया था और पाकिस्तानी पीएम ने यही ट्वीट 4:57 बजे किया है। इसके अलावा कई लोग उन्हें उनके पद की गरिमा रखने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं।
वही T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया का सफर आज इंग्लैंड से मिली हार के बाद समाप्त हो गया है। आज खेले गए मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। अब फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच देखा जाएगा।