Apple shoes for auction : आईफोन, आईपैड, मैकबुक, स्मार्टवॉच…ये सब प्रीमियम कैटेगरी के गैजेट्स हैं। यही वजह है कि इनकी कीमतें भी खासी महंगी हैं। आप एप्पल के कई प्रोडक्ट्स के बारे में जानते होंगे, इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन क्या कभी एप्पल शूज़ के के बारे में सुना है। जी हां..एप्पल ने 90 के दशक में कुछ जूते भी बनाए थे और अब वो नीलामी के लिए उपलब्ध हैं।
हम Apple को उसकी बेहतरीन टेक्नलॉजी के लिए जानते हैं। उसके फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का अपना ही रूतबा है। लेकिन ये मत सोचिए कि एप्पल के जूते इनसे कहीं पीछे हैं। Apple ने 1990 में कुछ ट्रेनर शूज़ बनाए थे और अब ये नीलामी के लिए रखे गए हैं। Sotheby की वेबसाइपर पर ये ट्रेनर शूज़ उपलब्ध हैं।
लेकिन जैसे इसके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमत है, ये नॉन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी उसी अनुपात में महंगे हैं। स्नीकर्स की लिस्टिंग प्राइस 50,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 41 लाख रुपये होते हैं। इस भारी भरकम प्राइस के साथ इसे लिस्ट किया गया है और इसकी कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है। इनके डिस्क्रिप्शन में मेंशन किया गया है कि ये स्नीकर्स एप्पल कर्मचारियो के लिए खास तौर पर बनवाए गए थे। इन सफेद स्नीकर्स पर पर रेनबो एप्पल लोगो है और ये दिखने में काफी अट्रेक्टिव है। ये अल्ट्रा रेयर स्नीकर्स हैं और कीमती चीजों के शौकीन इसे खरीद सकते हैं।