Sat, Dec 27, 2025

Bear Dance : जब भालू मस्ती में झूमकर खूब नाचा, देखिये ये क्यूट Video

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Bear Dance : जब भालू मस्ती में झूमकर खूब नाचा, देखिये ये क्यूट Video

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वीकेंड शुरू होने वाला है और जाहिर है आप खुश होंगे। तो आपकी खुशी में और इज़ाफ़ा करते हैं एक सुंदर वीडियो दिखाकर। इस वाइल्ड लाइफ वीडियो को देखकर बरबस ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। सोशल मीडिया पर इन दिनोंं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू (Bear dance) जंगल में पूरी मस्ती से डांस कर रहा है।

यह वीडियो बहुत ही प्यारा है जिसे योग नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस छोटी सी क्लिप में एक प्यारा सा भालू बिना किसी म्यूजिक के नाचता हुआ दिख रहा है। ये किसी जंगल का दृश्य है और देखकर लग रहा है कि भालू बहुत खुश है और इसी खुशी का इज़हार वो झूमकर नाचते हुए कर रहा है। इस क्यूट से भालू की ये मस्ती लोगों को बहुत पसंद आ रही है और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Yoda4ever/status/1532332451854536705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1532332451854536705%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fbear-dancing-in-the-forest-and-enjoying-fun-like-never-seen-before-internet-loves-it-see-viral-video-3035068