Thu, Dec 25, 2025

इस फोटो में छिपा है REAL के बिच REEL, अगर पकड़ लिया, आप भी कहलाएंगे नजरों के जादूगर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Brain Test: सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज वायरल हो रहा है, जिसमें आपको सिर्फ 10 सेकंड में 'REEL' शब्द को ढूंढना है। इस मजेदार हिडन टेस्ट ने लोगों की नजरें घुमा दी हैं। खास बात ये है कि तस्वीर में कई सारे 'REAL' शब्द लिखे हुए हैं।
इस फोटो में छिपा है REAL के बिच REEL, अगर पकड़ लिया, आप भी कहलाएंगे नजरों के जादूगर

ब्रेन टेस्ट आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं। ये दिनों से दिमाग़ी कसरत कराते हैं बल्कि आपको यह भी बताते हैं कि आपकी नज़र कितनी तेज़ है। इस ख़ास टेस्ट में REAL शब्दों की भीड़ में एक REEL छिपा हुआ है।

आपका चैलेंज यह है कि आपको इस छिपे हुए रील को मात्र 10 सेकंड में ढूँढना है। वैसे तो लोग इस चैलेंज में फ़ेल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें रियल के बीच में छिपा हुआ रील ढूंढने में काफ़ी समय लग जाता है।

ब्रेन टेस्ट में सफल कैसे हों?

ब्रेन टेस्ट (Brain Test) या ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) जैसी पहेलियों में जीतने के लिए कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। सबसे पहले, तस्वीर को ऊपर से नीचे या दाएँ से बाएँ ध्यान से स्कैन करें। ज़्यादा जल्दी करने की कोशिश न करें क्योंकि हड़बड़ी में समय हाथ से जो सकता है और उत्तर भी नहीं मिलेगा।

क्यों बन रहे हैं ऐसे ब्रेन टेस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड?

आजकल लोग सोशल मीडिया का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में कुछ कंटेंट हैं जो हमारे दिमाग़ों को चैलेंज करते हैं वे हमें काफ़ी पसंद आते हैं। ब्रिटेन टेस्ट और ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहेली कई बार लोगों के बीच एक मज़ेदार ब्रेक का काम कर रही है। एक्सपोर्ट का मानना है कि इस तरह की पहेलियाँ आपके फ़ोकस, और डिटेल्स पर पकड़ को मज़बूत बनाती है। यही वजह है कि कंपनियां भी अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए अब इस तरह की फ़न चैलेंज इस्तेमाल कर रही है।

क्या आपको Brain Test का उत्तर मिला ?

क्या आपको REAL की भीड़ में छिपा हुआ REEL मिल गया है, अगर हाँ तो बहुत बहुत बधाइयाँ। अगर आपको अभी तक छिपा हुआ REEL नहीं मिला है, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है, आप इस चैलेंज को हल करने के लिए थोड़ा और समय ले सकते हैं साथ ही साथ अपने दोस्तों और परिवार वालों को भी शेयर कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्हें इस पहेली को हल करने में कितना समय लगता है।

Brain Test