MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

जूते में छिपकर बैठा था कोबरा, पहनते ही फन फैलाकर निकला बाहर, देखें वीडियो

Written by:Deepak Kumar
जूते में छिपकर बैठा था कोबरा, पहनते ही फन फैलाकर निकला बाहर, देखें वीडियो

नवी मुंबई के म्हापे एमआईडीसी इलाके से एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक सुरक्षा गार्ड के जूते में कोबरा सांप घुस गया और जब गार्ड ने जूता पहनने की कोशिश की, तो सांप अचानक फन फैलाकर बाहर निकला। बारिश के कारण सुरक्षा गार्ड ने अपने जूते कंपनी के बाहर रखे थे। यही मौका देख सांप जूते के अंदर जाकर छिप गया। जब गार्ड ने जूता पहना तो उसे अंदर कुछ अजीब महसूस हुआ। शक होने पर जब उसने जूता उतारा और ध्यान से देखा, तो फन फैलाए कोबरा दिखाई दिया।

स्नेक कैचर ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया। उसने बड़े ही सावधानी से कोबरा को बाहर निकाला और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वायरल वीडियो में यह पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है – कैसे सांप पकड़ने वाले ने स्टीक फेंकी और कोबरा फन फैलाकर बाहर आया। वीडियो में सांप की फुफकार और आक्रामक रिएक्शन लोगों को डरा देने वाला है।

लोगों को मिली चेतावनी

यह घटना लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है। वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेशों में लोगों को जूते पहनने से पहले अच्छी तरह जांच करने की सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून में ऐसे मामले आम हो जाते हैं जब सांप, मेंढक या कीड़े सुरक्षित और सूखी जगह की तलाश में जूतों या कपड़ों में छिप जाते हैं।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे वीडियो

इससे पहले भी कई बार इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें सांप जूतों में घुसते नजर आए। खासकर ग्रामीण या औद्योगिक क्षेत्रों में यह खतरा ज्यादा होता है। इसलिए जूते घर के अंदर रखें और पहनने से पहले अच्छी तरह झाड़-पोंछ लें।