Tue, Dec 30, 2025

Monalisa के अलग-अलग अवतारों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हुई तस्वीरें

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Monalisa के अलग-अलग अवतारों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वायरल हुई तस्वीरें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 16वीं शताब्दी में लियोनार्डो द विंची की बनाई गई तस्वीर मोनालिसा (Monalisa) दुनिया के सबसे खूबसूरत पेंटिंग्स में गिनी जाती है। हल्की सी मुस्कान और भटकती आंखों वाली महिला की इस तस्वीर ने सालों से लोगों का दिल जीता है। यह अब तक की गई कला का एक बेहतरीन नमूना है।

 

इस समय सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कुछ मजेदार और खूबसूरत तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मोनालिसा देश के अलग-अलग राज्यों के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं। ट्विटर पर जमकर तस्वीरों की सीरीज को शेयर किया गया है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

Must Read- यहां Navratri में साड़ी पहनकर गरबा करते हैं पुरुष, 200 साल पुरानी है परंपरा

पहली तस्वीर में महाराष्ट्र के खूबसूरत गेटअप में तैयार मोनालिसा के लिसा ताई अवतार को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा साउथ दिल्ली का लिसा मौसी अवतार भी बहुत ही शानदार है।

 

इसके अलावा बड़ी लाल बिंदी और साड़ी पहने बिहार की लिसा देवी की तस्वीर भी बहुत ही शानदार लग रही है। बड़ी सी नथ पहने राजस्थान की महारानी लिसा की तस्वीर ने भी दर्शकों का दिल जीता है।

 

बालों का जुडा बनाएं गुजरात की लिसा बेन के साथ तेलंगाना की लिसा बोम्मा और केरल की लिसा मोल सभी लुक्स में मोनालिसा की तस्वीर का ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही खूबसूरती से किया गया है।

 

तस्वीरों को देखने के बाद लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ये पहली बार है जब लोगों ने मोनालिसा के इतने सारे खूबसूरत रूप देखे हैं। यूजर्स इस पर अलग-अलग कमेंट करते हुए तस्वीरों की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।