हैरान रह जाएंगे डॉग पपीज़ के dinner etiquette देखकर, क्यूट वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हर घर में कुछ डिनर एटिकेट्स (dinner etiquette) होते हैं। घर के बड़े अपने बच्चों को सिखाते हैं कि डिनर टेबल पर कैसे बैठना है। खाने से पहले प्रार्थना करनी है। किस तरह टेबल मेनर्स (table manners) का पालन करना है और प्लेट में खाना नहीं छोड़ना है। इसी के साथ ये बातें भी सिखाई जाती है कि खाने के बाद कैसे प्लेट्स उठाने और टेबल साफ करने में मदद करनी चाहिए। लेकिन क्या टेबल मेनर्स सिर्फ इंसानों को सिखाए जाते हैं ?

‘सालार’ की रिलीज डेट आउट

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो बहुत की क्यूट है। इसमें एक छोटा सा बहुत ही कलरफुल डॉग हाउस है और मम्मा डॉगी उसका दरवाजा खोलती है। इसमें से ग्रीन कलर की ड्रेस पहने हुए छोटे छोटे पपीज़ ठुमकते हुए बाहर निकलते हैं। आगे एक मैट पर सबके लिए अलग अलग बाउल में खाना रखा हुआ है। ये आराम से बिना हड़बड़ी किए बिना गिराए अपना खाना खाते हैं और इस दौरान बड़ा वाला डॉग इनकी निगरानी करता है।

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये सब पालतू डॉग हैं और इन्हें घर मालिक ने इस तरह से ट्रेन किया हुआ है। कुत्ते काफी समझदार और वफादार जानवर होते हैं। इन्हें जो सिखाया जाता है, वो ये काफी अच्छे से सीख लेते हैं। इसीलिए पुलिस में भी डॉग स्क्वॉड होता है और अपनी सूघंने की शक्ति के कारण ये अपराध सुलझाने में काफी मददगार साबित होते हैं। यहां वीडियो में जो डॉगी नजर आ रहे हैं उन्हें भी बचपन से ही ट्रेनिंग दी गई है और वो सारे उसका काफी अच्छे से पालन करते दिख रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News