Sun, Dec 28, 2025

Video : दादी मां ने इस अंदाज़ में गाया धर्मेंद्र की फिल्म का गीत, लोगों ने कहा ‘दिल लूट लिया’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Video : दादी मां ने इस अंदाज़ में गाया धर्मेंद्र की फिल्म का गीत, लोगों ने कहा ‘दिल लूट लिया’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया कमाल की शै है। यहां ऐसे ऐसे कमाल के वीडियो मिल जाते हैं जो हमें कभी गुदगुदाते हैं तो कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक दादी मां गाना गा रही है। वो हारमोनियम बजाते हुए धर्मेंद्र की फिल्म का गीत गा रही है।

रेड साड़ी में मोनालिसा का गॉर्जियस लुक, देखें खूबसूरत फ़ोटोज़

इस दिलखुश वीडियो में बुजुर्ग महिला हैं जो फिल्म लोफर का गीत ‘मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं’ गीत गा रही हैं। वो हारमोनियम बजा रही हैं और साथ में कोई तबले पर भी संगत कर रहा है। देखकर लग रहा है जैसे वो किसी समूह में बैठी हैं जहां गाने बजाने का दौर चल रहा है। दादी मां की आवाज काफी बुलंद और सधी हुई है और वो पूरे सुर और लय में हैं। पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई दादी से समां बांध दिया है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं करीब ढाई लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। कोई कहा रहा है ‘क्या बात है दादी’ तो किसी ने कहा ‘मोहब्बत सदियों से चली आ रही है और हमेशा रहेगी, जियो दादी’। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘हमे आपपर गर्व है। इतनी एज में भी उनमें इतनी हिम्मत और इतनी खूबसूरत आवाज है।’ वीडियो अब वायरल है और इसने दादी मां को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Singh (@mstboy._)