Wed, Dec 31, 2025

Fun Theory : आखिर ऐसा क्या हुआ कि एस्केलेटर छोड़ सीढ़ी चढ़ने लगे लोग

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Fun Theory : आखिर ऐसा क्या हुआ कि एस्केलेटर छोड़ सीढ़ी चढ़ने लगे लोग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आजकल तमाम फिटनेस एक्सपर्ट्स, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ज्यादा से ज्यादा शारीरिक गतिविधियां की जानी चाहिए। आज जब कई लोग दिनभर ऑफिस में बैठे बैठे काम करते हैं और उनका चलना फिरना कम होता है, ऐसे में फिजिकल एक्सरसाइज और एक्टिविटी बहुत जरुरी है। लेकिन हमारे आसपास इतनी सुविधाएं मौजूद है कि अक्सर हम शारीरिक श्रम की बजाय उन संसाधनों का चुनाव कर लेते हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने Bihar में मचाया तहलका, Video हुआ Viral

ऐसा ही होता है जब हमारे पास सीढ़ी (stairs) और एस्केलेटर (escalator) में से चुनने का मौका आए। समय और श्रम बचाने के लिए अधिकांश लोग एस्केलेटर पर चढ़ना पसंद करते हैं। ये सुविधाजनक है और जल्दी भी पहुंचा देता है। भले हम सब जानते हों कि सीढ़ी चढ़ना उतरना सेहत के लिए लाभदायक है, लेकिन जब हमारे सामने विकल्प आता है तो ज्यादातर हम भी एस्केलेटर ही चुनते हैं। ऐसे में क्या कोई तरीका हो सकता है जिससे लोग एस्केलेटर छोड़कर सीढ़ी पर चलना पसंद करें। आखिर ऐसा क्या किया जाए कि उनका रुझान बदल सके।

इसी को लेकर एक जगह अनोखा प्रयोग किया गया। ये वीडियो इंटनरेट पर अब काफी पॉपुलर हो रहा है। इसमें हम देखते हैं कि एक साथ सीढ़ी और एस्केलेटर लगी है और अधिकांश लोग एस्केलेटर पर ही जा रहे हैं। इसके बाद रात में कुछ लोग सीढ़ी का रूप बदल देते हैं। सीढ़ियों को एक प्यानो के रूप में पेंट कर दिया जाता है। अगली सुबह जब लोग आते हैं तो सीढ़ी को इस नए रूप में देखकर हैरान रह जाते हैं और खुश भी होते हैं। आगे हैरान होने का नंबर हमारा है जब हम देखते हैं कि अब लोग एस्केलेटर छोड़कर सीढ़ी पर चलना पसंद कर रहे हैं। इसमें हर उम्र के लोग शामिल है। छोटे से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सीढ़ी चढ़ रहे हैं। कुछ लोग म्यूजिकल-की पर डांस की मुद्रा में भी नजर आए। ये अब एक सीढ़ी पर चढ़ना एक काम नहीं बल्कि मनोरंजन बन गया है। इसे इन्होने फन थ्योरी (fun theory) का नाम दिया है और इससे ये साबित करने की कोशिश की है कि अगर सामान्य चीजों को कुछ मजेदार स्वरूप दे दिया जाए तो उसे अधिक से अधिक लोग पसंद करने लगते हैं। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

https://twitter.com/TheFigennn/status/1572888904050642944?s=20&t=OYJMNN57akGRj45lp8Y7iA