Groom of Haryana Bride of Japan : कहते हैं प्यार में न उम्र का बंधन होता है न सरहद की सीमा। अगर किसी से प्रेम हो जाए तो फिर उसके लिए कोई भी प्रयास बड़ा नहीं लगता। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के सुनील और जापान की रेयोको के साथ। इस हरियाणवी छोरे ने जापानी गुड़िया से साथ सात फेरे लिए और ये शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हरियाणा में झज्जर में रहने वाले 36 साल के सुनील यादव की मुलाकार जापान की रेयोको ओकामोतो के साथ एक डेटिंग साइट पर हुई थी। सुनील एक इंजीनियर हैं और सिंगापुर की राकुटन कंपनी में काम करते हैं। रेयोको भी सिंगापुर में ही काम करती है। दोनों एक डेटिंग ऐप पर मिले और धीरे धीरे उनमें नजदीकी बढ़ने लगी। पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली। आखिरकार दोनों ने अपने प्यार को जीवनभर के सात में तब्दील करने का फैसला लिया। इसी के साथ दोनों ने तय किया कि उनकी शादी भारतीय हिंदू पद्धति के अनुसार होगी।
अच्छी बात रही कि दोनों के परिवारों ने भी इस शादी के लिए रजामंदी दे दी। इसके बाद रेयोको सुनील के साथ भारत चली आई और उन्होने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली। शादी में रेयोको का परिवार और दोस्त भी शामिल हुए। इस शादी से दोनों के परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। शादी पर रेयोको बिल्कुल देसी अंदाज में सजी थी। उन्होने मरून और गोल्डन रंग का लहंगा और जेवर पहने। इस दौरान वधु पक्ष वालों ने हरियाणवी गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। रेयोको को हिंदी भाषा नहीं आती है, लेकिन उन्होने यहां सभी से कहा नमस्ते इंडिया।’ टूटी फूटी भाषा और इशारों में अपने ससुराल वालों से बात कर लेती हैं। सुनील ने बताया कि मई में जापान में भी उनकी शादी का सेलिब्रेशन होगा। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और उनकी खुशी में उनके घरवाले और रिश्तेदार भी शामिल हैं।