Tue, Dec 23, 2025

Holi 2023 : युवक ने Zomato से 14 बार पूछा ‘भांग है क्या,’ दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब…

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Holi 2023 : युवक ने Zomato से 14 बार पूछा ‘भांग है क्या,’ दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब…

Holi 2023 : होली का त्योहार है और इस दिन लोग जमकर धूम-धड़ाका, मौज मस्ती करते हैं। ये दिन रंग खेलने के साथ खाने पीने के नाम रहता है। वहीं मय और भांग के शौकीनों की भी इस दिन मौज रहती है। होली पर भांग घोटकर पीना एक कॉमन प्रेक्टिस रही है और कई लोग इस दिन भांग का नशा करते हैं। हालांकि किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक होता है और नशे से दूर रहना ही बेहतर है। लेकिन होली पर भांग खाने वालों की कमी नहीं। ऐसे में एक मजेदार मामला सामने आया है, जहां एक युवर ने ऑनलाइन फूट डिलीवरी एप जोमैटो से भांग मंगाने के लिए 14 बार इन्क्वाइरी की। अब उसे इसका जवाब दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में दिया है।

दरअसल जोमैटो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘कृपया गुड़गांव से शुभम को कोई बताएं कि हम भांग की गोली नहीं पहुंचाते हैं। उसने हमसे 14 बार पूछा है।’ इस पोस्ट के साथ उन्होने रोने वाली एक इमोजी भी लगाई है। इसके जवाब में जहा नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं वही दिल्ली पुलिस ने भी इसे रिट्वीट किया है और चेतावनी देने के अंदाज में शुभम के बहाने सभी को एक हिदायत दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अगर कोई शुभम से मिलता है..उससे कहो कि यदि उसने भांग खाई है तो गाड़ी न चलाए।’ इस तरह दिल्ली पुलिस ने साफ साफ कह दिया है कि किसी भी तरह का नशा चाहे वो भांग हो, शराब या कुछ और..करने के बाद ड्राइव न करें। होली से पहले दिल्ली पुलिस एक सुरक्षा नियमों को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यूं भी नशा नाश का कारण होता है और ये कहावत हर तरह के नशे पर लागू है। किसी भी त्योहार की खुशियां मनाने के लिए होश में रहना जरूरी है। नशे की गिरफ्त में आने के बाद न तो त्योहार के रंगों का पता चलता है न ही किसी स्वाद का। उसपर परिवार भी परेशान होता है इसलिए हम यही सलाह देंगे कि नशे से दूर रहें। त्योहारों की खुशी अपनों के संग है और अपनों का साथ सबसे सुखद है। अपने और अपने परिवार की खुशियों और सुरक्षा के लिए नशीले पदार्थों से दूर रहें और अगर आपने किसी तरह का नशा किया है तो सड़क पर ड्राइव न करें, अकेले भी नहीं चलें। अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने हुए पर्व का उल्लास मनाइये और रंग और स्वाद के नशे में डूब जाइये।