Jaya Kishori : मशहूर कथावाचक, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बहुत ही छोटी उम्र में अपनी पहचान बनाई है। वह जब छह साल की थीं तब से ही अध्यात्म की दुनिया में आ गई। आज हर कोई उन्हें सुनना पसंद करता है। उनकी आवाज लोगों का दिल जीत लेती हैं। वह जो भजन गाती है उस पर लोग झूमने लग जाते हैं।
इतना ही नहीं वह लोगों को प्रेरित करने का काम भी करती है। अक्सर उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसमें वह लोगों को कई बातों की सिख देती हैं। जैसा कि आप सभी जानते है कथावाचक बहुत ही काम उम्र में कठिन से कठिन स्त्रोत याद कर लेती थी।
उन्होंने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत याद किए थे अब वह एक जानी मानी कथावाचक है। ऐसे में उन्हें लेकर कई ख़बरें भी आती है। अभी कुछ दिनों पहले उनकी शादी को लेकर कई सवाल उठे।
उनका नाम बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के साथ जोड़ा गया। इस बात का खंडन करते हुए खुद पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री ने कथावाचक जया किशोरी को अपनी बहन बताया। वहीं जया किशोरी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन अब सवाल ये आता है कि आखिर जया किशोरी किससे प्यार है और शादी करेगी? चलिए जानते है –
आपको बता दे, जया किशोरी अक्सर खुले मंच पर भी इस बात को लेकर कह चुकी हैं कि वह शादी तो करेंगी क्योंकि वह भी सामान्य लड़कियों की तरह ही है। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी की बात कई बार कह चुके हैं। इतना ही नहीं जया ये भी कई बार कहा चुकी है कि वह कृष्ण भगवान से प्यार करती हैं। लेकिन उनकी शादी को लेकर एक शर्त। आखिर कौनसी शर्त हैं चलिए जानते हैं –
जानें किससे शादी करेगी Jaya Kishori –
मशहूर कथावाचक किस से शादी करेंगी इसको लेकर अभी तक कोई जानती सामने नहीं आई है लेकिन वह जिससे भी शादी करेगी उसको लेकर एक शर्त उनकी जरूर है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह किसी से शादी करेगी तो उनकी शादी कोलकाता में होगी तो ज्यादा उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वह अपने घर कभी ही जा सकेंगी। लेकिन कही बाहर शादी हुई तो उनकी शर्त है कि उनके माता-पिता भी उनके पास में ही रहेंगे। वह ये नहीं चाहती है कि वह अपना घर छोड़े। वह इससे काफी डरी हुई है। अपने माता पिता के बिना वो अपनी लाइफ नहीं सोच सकती।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है।