मूंग और तुअर के भाव में जबरदस्त उछाल, जानिए 3 दिसंबर 2024 का ताजा मंडी भाव

Mandi Bhav: 3 दिसंबर 2024 के ताजा मंडी भाव में मूंग और तुअर के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां मूंग के भाव में बढ़ोतरी हुई है, वहीं तुअर की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। यह बदलाव किसानों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर लाता है, क्योंकि इन दामों में बढ़ोतरी से उनके मुनाफे में सुधार हो सकता है।

भावना चौबे
Published on -
Mandi Bhav

Mandi Bhav: अनाज, फल और सब्जी हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा होते हैं, जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह सभी चीज हम रिटेल मार्केट से खरीदते हैं, जहां यह सामान थोक दुकानों और मंडियों के माध्यम से पहुंचता है।

किसान अपनी ताजगी से भरी फसल लेकर मंडियों में आते हैं। जहां व्यापारी उन्हें खरीदते हैं और फिर वह सामान विभिन्न दुकानों, बाजारों में पहुंचता है। ताकि हम उसे अपने घर में इस्तेमाल कर सकें। यह साइकिल लगातार चलता रहता है, जिससे जरूरी चीजों की उपलब्धता बनी रहती है।

इंदौर मंडी में आज की ताजा भाव में अनाज और सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। गेहूं के दामों में आज 200 रुपए की और गिरावट आई है। जबकि, सोयाबीन के दाम में 200 रुपए की कमी आई है। जिससे यह 3500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। डॉलर चना के दाम में 100 रुपए की तेजी आई है। जबकि देसी चने के दाम में 100 रुपए की मामूली वृद्धि देखने को मिली है। यह बदलाव देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहे उतार-चढ़ाव पर आधारित है और यह दिन प्रतिदिन बदलते रहते हैं।

यहां देखें आज का ताजा Mandi Bhav

अनाज भाव

सोयाबीन- 3900 से 4480 रुपये

गेहूं- 3000 से 3200 रुपये

गेहूं सुजाता- 3200 रुपये

मक्का- 2100 से 2280 रुपये

डॉलर चना- 9000 से 13900 रुपये

देसी चना- 4300 से 6300 रुपये

चना कांटा- 3900 रुपये

आमचूर- 4500 रुपये

मसूर- 5600 से 5800 रुपये

मूंग- 5300 से 8200 रुपये

मूंग एवरेज- 5000 से 7500 रुपये

तुअर- 11900 से 12500 रुपये

तुअर सफेद महाराष्ट्र- 8200 से 8500 रुपये

तुअर कर्नाटक- 7500 से 7975 रुपये

निमाड़ी तुअर- 7800 रुपये

सरसों- 6000 से 6200 रुपये

सरसों निमाड़ी- 5580 से 5600 रुपये

उड़द बोल्ड- 7500 रुपये

उड़द मीडियम- 5500 से 5000 रुपये

हलका उड़द- 4000 से 4530 रुपये

सब्जी भाव

सेब- 5000 से 12200 रुपये

केला- 500 से 800 रुपये

टमाटर- 400 से 1400 रुपये

कद्दू- 350 से 650 रुपये

खीरा- 500 से 800 रुपये

करेला- 500 से 500 रुपये

लौकी- 300 से 500 रुपये

बेंगन- 300 से 600 रुपये

फुल गोभी- 700 से 980 रुपये

अदरक- 800 से 900 रुपये

हरी मिर्च- 300 से 900 रुपये

पत्ता गोभी- 400 से 900 रुपये

सहजन- 700 से 800 रुपये

धनिया- 550 से 800 रुपये

शिमला मिर्च – 700 रुपये

टेंसी– 200 से 500 रुपये

प्याज भाव

एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 4500 से 5000 रुपये

सुपर प्याज- 3700 रुपये

एवरेज प्याज- 3600 से 3900 रुपये

आलू भाव

एक्स्ट्रा सुपर आलू- 2500 से 2600 रुपये

गुल्ला आलू- 2000 से 2300 रुपये

ज्योति आलू- 2500 से 2800 रुपये

चिप्सोना आलू- 2000 से 2500 रुपये

छांटन आलू- 1200 से 1400 रुपये

लहसुन भाव

एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 24500 से 28000 रुपये

सुपर लहसुन- 16500 से 19000 रुपये

एवरेज लहसुन- 14800 से 17000 रुपये

मीडियम लहसुन- 14900 से 15000 रुपये

हल्की लहसुन- 6200 से 11000 रुपये

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News