Tue, Dec 23, 2025

लोगों का भेजा घुमा रही ये माचिस वाली पहेली, क्या आप बना सकते हैं गलत इक्वेशन को सही? करें ट्राय

Written by:Bhawna Choubey
Published:
आजकल सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज लोगों के दिमाग को घुमा रहा है। इसे कहा जा रहा है Matchstick Brain Test। इस पहेली में सिर्फ दो माचिस की तीलियों को जोड़कर एक गलत गणितीय इक्वेशन को सही करना है।
लोगों का भेजा घुमा रही ये माचिस वाली पहेली, क्या आप बना सकते हैं गलत इक्वेशन को सही? करें ट्राय

सोशल मीडिया पर इन दिनों ब्रेन टीज़र की तस्वीर लोगों के दिमाग़ को घूमा रही है। एक तस्वीर में ग़लत गणित की इक्वेशन दी गई है, जी सिने माचिस की तीली हूँ की मदद से सही करना है। इस पहेली को लेकर कहा जा रहा है कि यह इतनी मुश्किल है कि कई लोग इसे देखकर कन्फ्यूज हो चुके हैं।

कुछ लोग है जो इसका सही जवाब निकाल पाए हैं। इस चैलेंज में इंटरनेट यूज़र्ज़ को न सिर्फ़ सोचने पर मजबूर किया ये बल्कि यह दिमागों को तेज करने वाला एक मज़ेदार गेम भी बन चुका है। अगर आपको भी दिमाग़ी खेल पसंद करते हैं, तो ये ब्रेंट टीज़र आपके लिए परफेक्ट है।

सिर्फ दो माचिस की तीलियों का इस्तेमाल

इस वायरल पहेली में लिखा है, 4 – 2 = 7 अब आपको सिर्फ 2 माचिस की तीलियाँ जोड़कर इस equation को सही करना है। लेकिन शर्त ये है कि आप तीलियों को तोड़ नहीं सकते, सिर्फ उनकी जगह या दिशा बदल सकते हैं।

पहली नजर में यह सॉल्व करना असंभव लग सकता है। लेकिन यही इस सवाल की खासियत है , यह आपकी स्किल्स को टेस्ट करता है। असल में, इसमें लॉजिक से ज्यादा विज़ुअल इमेजिनेशन की ज़रूरत होती है।

क्यों हैं ये दिमाग के लिए अच्छी एक्सरसाइज़?

माचिस की तीलियों वाली पहेलियाँ सिर्फ मजेदार नहीं होतीं, बल्कि ये दिमाग को तेज़ करने का बेहतरीन तरीका भी हैं। जब हम किसी ऑब्जेक्ट, जैसे तीलियों को नया आकार देने की कोशिश करते हैं, तो हमारा ब्रेन नए कनेक्शंस बनाता है।

विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे ब्रेन टीज़र आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी, क्रिएटिविटी और फोकस बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे न सिर्फ आपका दिमाग एक्टिव रहता है, बल्कि आप रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी तेज़ निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। यही वजह है कि आजकल स्कूलों से लेकर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग तक, इस तरह की पहेलियों को एक्टिविटी में शामिल किया जा रहा है। इन सॉल्यूशन्स से ये साबित होता है कि आपकी नजर जितनी तेज़ है, उतना ही तेज़ है आपका दिमाग!

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है इतना वायरल ये Brain Test?

सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा कंटेंट तेजी से वायरल होता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे। ये Matchstick Brain Test भी वैसा ही है। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस सवाल को लेकर लाखों लोग ट्राय कर चुके हैं। यूज़र्स कमेंट में अपने जवाब दे रहे हैं, कुछ लोग इसे ट्रिक मान रहे हैं तो कुछ ने तो इसे ‘IQ Booster’ भी कह दिया है।

सही जवाब क्या है?

Brain Test