Wed, Dec 24, 2025

मीरा राजपूत ने गार्डन को बनाया जिम, आम के पेड़ पर की एक्सरसाइज

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
मीरा राजपूत ने गार्डन को बनाया जिम, आम के पेड़ पर की एक्सरसाइज

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। अभिनेता शाहिद कपूर (shahid kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (meera rajput) अपने एलीगेंट लुक्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो फिटनेस लेकर भी बहुत कॉन्शियस रहती हैं और कई बार शाहिद और मीरा को एक साथ जिम में देखा गया है।

MP News: मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल शुरु, इस योजना को लेकर वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

अब जब कोरोना वायरस के कारण सारे जिम बंद हो गए हैं, मीरा राजपूत ने अपने गार्डन को ही जिम में तब्दील कर लिया है। उन्होने आम के पेड़ पर एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स बांध लिये हैं और वहीं वर्कआउट कर रही हैं। अपने इस नेचरल जिम और वर्कआउस सेशन का वीडियो उन्होने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो  एब्स की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होने लिखा है ‘कुछ नया ट्राई किया है, नो एक्सक्यूज़।’