पाकिस्तान में विदेश से घूमने आई मां-बेटी के साथ भीड़ ने की बदसलूकी, आवाम में रोष, देखे वीडियो

Published on -

नई दिल्ली, देश रिपोर्ट। अपने देश की बाहरी शक्तियों के सामने इज्जत बचाना सिर्फ सरकार का ही काम नहीं है, इसके लिए उस देश का प्रत्येक नागरिक जिम्मेदार होता है। अगर बाहर से कोई पर्यटक आपके देश में घूमने आता है तो उसकी मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी आपको भी लेनी चाहिए। अगर आप उसकी मदद नहीं कर रहे है तो कम से कम उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार ना करें।

लेकिन शायद हमारा पड़ोसी मुल्क इस बात सहमति नहीं रखता है, नहीं तो अपने सबसे खास दिन उसके नागरिक ऐसा कृत्य नहीं करते। मामला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का है, जहां देश के स्वतंत्रता दिवस यानि कि 14 अगस्त को किसी जगह पर दो विदेशी पर्यटक मां और बेटी को कुछ लोग घेरे हुए नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो इंटरनेट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े … ब्रेक-अप की अफवाहों के बीच, दिशा पटानी ने लिखा सीक्रेट मैसेज

इस वीडियो में महिला और उसकी बेटी की आंखों में खौफ साफ नजर आ रहा है एवं वह मौजूदा जगह से तुरंत निकल जाने की फिराक में है। काफी लोग उन पर कुछ कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी ऐसी हालत में वीडियो भी बना रहे हैं।

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने की कार्रवाई

स्वतंत्रता दिवस पर विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की हरकत वाकई चौंकाने वाली है। जब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सुर्खियां बटोरनी शुरू की तब जाकर इस्लामाबाद पुलिस हरकत में आई और उसने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया, जहां आरोपियों की पहचान सज्जाद अहमद, अदील करीम, रियाज खान और जकीरुल्लाह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े …कारोबारी का अपहरण कर बिटकॉइन वॉलेट से लूटे 1.3 करोड़ रुपये

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के सेक्शन 354, सेक्शन 509, सेक्शन 147 और सेक्शन 147 के तहत केस दर्ज किया है।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News