भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मां अपने बच्चे की हर स्थिति में रक्षा करती है। अगर बच्चा किसी मुश्किल हालात में फंस जाए तो मां उसे बचाने के लिए जी जान लगा देती है। और ऐसा सिर्फ इंसानों में नहीं, पशु पक्षियों में भी होता है। हाल ही में ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें हथिनी अपने बच्चे को बचाती हुई दिख रही है।
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन के हिसाब से ये गुडलुर, नीलगिरी का है। इसमें एक मां हथिनी अपने नवजात बच्चे को बारिश से बचा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बारिश हो रही है और हाथी का नवजात बच्चा भीग रहा है। उसे बचाने के लिए हथिनी उसे अपने नीचे ले आती है और खुत को छतरी की तरह उसपर तानकर चलती रहती है। ये बहुत ही सुंदर दृश्य है जिसमें एक मां की परवाह और प्यार छलक रहा है। इसे अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
One of those rare moments when the earth is blessed with the birth of an adorable baby elephant.Mother elephant is like a big umbrella protecting the baby under her belly from heavy rains
Gudalur,Nilgiris #TNForest pic.twitter.com/URB4m0HbnS
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 11, 2022