ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट हमारे दिमाग और आँखों को धोखा देने का काम करते हैं। ये टेस्ट हमें बताते हैं कि कई बार जो चीज़ जैसी दिखाई देती है असल में वह वैसी नहीं होती है। जब हम इस तरह के टेस्ट को हल करते हैं, तो हमारा दिमाग़ अलग तरीक़े से सोचने पर मजबूर हो जाता है, और हमारी आंखें भी अलग अलग नज़रिए को देखने के लिए मजबूर हो जाती है।
ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट कई प्रकार के होते हैं। कई बार हमें फ़ोटो में छिपी हुई चीज़ों को ढूँढना होता है, कई बार हमें एक ही फ़ोटो में अलग अलग दृश्य दिखाई देते हैं, तो वहीं कई बार हमें सबसे अलग चीज़ों को देखना होता है। आज का टेस्ट भी कुछ इसी तरह है।

Optical Illusion में हैं एक अलग डाइस
आपके सामने एक फ़ोटो मौजूद है, जिसमें ढेर सारे डाइस आपको दिखाई दे रहे होंगे। आपको ये सारे डाइस एक जैसे नज़र आ रहे होंगे, लेकिन हम आपको बता दें, इनमें एक डाइस ऐसा भी है जो बाक़ी सारे डाइस से काफ़ी अलग है, आपको उस अलग डाइस को मात्र पाँच सेकंड में ढूँढ निकाला है, अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह मानना ग़लत नहीं होगा कि आपका दिमाग़ और आंखें वाक़ई में काफ़ी तेज़ है।
तो क्या आप इस चैलेंज को स्वीकार करने के लिए तैयार है, अगर हाँ तो अब आपका समय शुरू होता है। हम आपको बता दें कि यह इतना भी मुश्किल नहीं है, आपको सिर्फ़ इस फ़ोटो को बहुत ध्यान से देखना है, जब आप ध्यान से फ़ोटो के हर कोने को देखेंगे, तो जवाब आपको खुदबखुद मिल जाएगा। चलिए फिर शुरू करते हैं।
Optical Illusion का उत्तर
