Thu, Dec 25, 2025

तस्वीर में कौन सा कप उल्टा है? 99% लोग नहीं पकड़ पाए, क्या आप पकड़ सकते हैं?

Written by:Bhawna Choubey
Published:
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वायरल हो रहा है, जिसमें कई कप रखे हैं और उनमें से एक कप उल्टा रखा गया है। लोगों की नजरें धोखा खा रही हैं लेकिन जो इसे सुलझा ले, वो सही मायनों में कहलाएगा ‘सूरमा भोपाली’। अगर आपकी नजर तेज है और आप अलग सोचते हैं, तो इस टेस्ट में पास होना कोई बड़ी बात नहीं।
तस्वीर में कौन सा कप उल्टा है? 99% लोग नहीं पकड़ पाए, क्या आप पकड़ सकते हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऐसी फ़ोटो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली फ़ोटो में ढेर सारे कप रखे हुए हैं, लेकिन उसमें से एक कप उल्टा रखा हुआ है। चैलेंज यह है कि आपको सिर्फ़ 28 सेकंड के अंदर उस उल्टे कप को ढूँढना है। यह छोटी सी पहेली दिखने में आसानी लग सकती है, लेकिन यही लोगों की नज़रों और दिमाग़ का असली टेस्ट।

ये तरह तरह की पहेलियां और विजुअल चैलेंज आजकल इंटरनेट पर काफ़ी पॉपुलर हो रहे हैं। ख़ासकर युवाओं छात्रों के बीच इनका क्रेज तेज़ी से बढ़ रहा है। क्योंकि ये गेम्स ना सिर्फ़ मज़ेदार होते हैं, बल्कि दिमाग़ी एकाग्रता और फ़ोकस बढ़ाने में भी मदद करते हैं। यही वजह है कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को अब तक हज़ारों लोग ट्राय कर चुके हैं लेकिन 99 प्रतिशत लोग सही जवाब नहीं दे पाए।

वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन

तस्वीर में दर्जनों कप एक साथ रखे हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ एक कप है जो उल्टा रखा गया है। पहली नजर में सब एक जैसे लगते हैं लेकिन ध्यान से देखने पर आपको फर्क नजर आएगा।

इस तरह के दृष्टि भ्रम वाले टेस्ट (Optical Illusion Test) हमारे दिमाग की एकाग्रता और फोकस को जांचते हैं। इंटरनेट यूज़र्स में ऐसे चैलेंज तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि ये मजेदार भी होते हैं और ब्रेन एक्सरसाइज की तरह काम भी करते हैं।

आपका काम है , तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताइए कि कौन-सा कप उल्टा रखा गया है। ये सुनने में भले आसान लगे, लेकिन कई लोग इसे हल करने में चकरा जाते हैं।

Optical Illusion का साइंस

ऑप्टिकल इल्यूजन यानि दृष्टि भ्रम का मकसद हमारी नजरों को भ्रमित करना होता है। ये हमारे दिमाग और आंखों के बीच तालमेल को परखते हैं। जब हम कोई तस्वीर देखते हैं जो हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं होती, तो हमारा दिमाग उसे समझने की कोशिश करता है और यहीं से भ्रम की शुरुआत होती है।

इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही है। कपों को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वे लगभग एक जैसे लगें, लेकिन एक कप की दिशा बाकी सबसे अलग है।

इंटरनेट यूज़र्स ने इस टेस्ट को खूब पसंद किया है। कई लोगों ने इसे चुटकियों में हल कर लिया, तो कुछ अब भी सही जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

क्यों जरूरी हैं ऐसे ब्रेन टेस्ट?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम डिजिटल स्क्रीन पर तो ज्यादा समय बिताते हैं, लेकिन अपने दिमाग और नजरों की कसरत नहीं कर पाते। ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे माइंड को एक्टिव और अलर्ट बनाए रखने में मदद करते हैं।

कॉन्सन्ट्रेशन बेहतर होता है। माइंड शार्प रहता है। स्ट्रेस लेवल कम होता है। याददाश्त सुधरती है, ये सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि हेल्दी ब्रेन एक्टिविटी भी हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए ये फायदे वाले हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऐसे चैलेंज वायरल हो जाते हैं।

Optical Illusion