Optical Illusion: यह एक कल और सफेद रंग की तस्वीर जिसमें कुछ बच्चे, एक बच्चे कैरेज, कुत्ता और छाता दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को बनाने वाले कलाकार अक्सर अपनी कला में कुछ खास तरीके से चीजों को छुपा देते हैं। ताकि, देखने वाला ध्यान से देखे और कुछ और नजर आए।
आपको बता दें, इस तरीके को पारेडोलिया कहा जाता है। जिसमें हमारा दिमाग बिना किसी वजह के पैटर्न को पहचानने की कोशिश करता है और उन्हें किसी फेमीलियर चीज जैसे इंसान के चेहरे के रूप में देखता है।
कपड़ों की सिलवटों में देखें
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बच्चे कैरेज के ऊपर रखे कपड़े की सिलवटों में एक और बच्चे का चेहरा नजर आएगा। कपड़े पर हल्की और गहरी शैडो इस तरह बनी है, कि वह बच्चों के चेहरे की तरह ही दिखाई दे रही है। इसमें बच्चे का माथा, नाक और होंठ साफ-साफ दिख रहे हैं। कपड़े की सिलवटों इस तरह पड़ी है जैसे वह खुद वह खुद ऐसा रूप ले रहा हो।
रोती हुई महिला के पीछे देखें
रोती हुई महिला के पीछे ध्यान से देखें। दीवार के ऊपर जो डिजाइन है वह सिर्फ सजावट नहीं है बल्कि उसमें एक बच्चे का चेहरा छुपा हुआ है। चेहरे की आंखें नाक और मुंह दीवार की बनावट में इस तरह घुल मिल गए हैं कि वह आसानी से नजर नहीं आते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion)
जटिल ऑप्टिकल इल्यूजन हल करना हमारे दिमाग को तेज और समझदार बनाता है। यह एकाग्रता, सोचने की क्षमता और पैटर्न को पहचानने में मदद करता है। जब हम ऐसे चित्रों को ध्यान से देखते हैं तो हमारा दिमाग अलग-अलग तरीके से सोचता है और समस्याओं को सुलझाना सीखता है।
मुश्किल इल्यूजन को हल करने के लिए ध्यान और फोकस की जरूरत होती है। जब हम कुछ छुपा हुआ ढूंढने की कोशिश करते हैं, तो हमारा दिमाग लंबे समय तक एक ही चीज पर ध्यान देना सिखता है। इससे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी काम करने की क्षमता बेहतर होती है।