MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आई टेस्ट: ‘हिंद’ की भीड़ में छुपा है एक ‘हिंदू’, 99% लोग नहीं ढूंढ पाए, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस आँखों की परीक्षा में लिखा है केवल "हिंद", लेकिन कहीं एक जगह "हिंदू" भी छिपा है। दावा है कि 99 प्रतिशत लोग इसे 4 सेकंड में नहीं खोज पाए। क्या आप इस नज़र की परीक्षा में सफल हो पाएंगे?
आई टेस्ट: ‘हिंद’ की भीड़ में छुपा है एक ‘हिंदू’, 99% लोग नहीं ढूंढ पाए, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

आजकल सोशल मीडिया पर एक Optical Illusion ने लोगों को उलझा कर रख दिया है। इसमें हर ओर सिर्फ “हिंद” लिखा हुआ है, लेकिन ध्यान से देखने पर कहीं एक “हिंदू” भी छिपा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इसे केवल 1 प्रतिशत लोग ही खोज पाए हैं।

इस परीक्षा की सबसे खास बात ये है कि इसे हल करने के लिए आपके पास केवल पाँच सेकंड होते हैं। देखने में आसान लगने वाली यह चुनौती वास्तव में आपकी आँखों की तेज़ी और दिमाग की एकाग्रता की परीक्षा लेती है। तो क्या आप इस चैलेंज को पार कर सकते हैं?

यह नज़र की परीक्षा क्यों बन गई वायरल?

यह चुनौती कहाँ से शुरू हुई?

इस आई टेस्ट को एक लोकप्रिय वेबसाइट एमपी ब्रेकिंग (MP Breaking) ने साझा किया था और देखते ही देखते यह हर ओर छा गया। इसका शीर्षक था, “क्या आप पाँच सेकंड में ‘हिंदू’ खोज सकते हैं?” लोगों ने इसे एक खेल की तरह लिया और बड़ी संख्या में इसे साझा करने लगे। लाखों लोगों ने कोशिश की, लेकिन अधिकतर असफल रहे।

इसे हल करना इतना कठिन क्यों है?

जब एक जैसे शब्द बार-बार दिखाई देते हैं, तो हमारी आँखें उसे नजरअंदाज करने लगती हैं। यही इस परीक्षा की खासियत है। “हिंद” शब्द को बार-बार देखकर दिमाग उसे एक पैटर्न मान लेता है और “हिंदू” पर ध्यान नहीं जा पाता। इसे दृष्टि भ्रम या मनोवैज्ञानिक भ्रम भी कहा जाता है।

Optical Illusion