Sun, Dec 28, 2025

Cell के बीच छिपा है Call, 90% लोग नहीं ढूंढ पाए, आप ट्राई करेंगे?

Written by:Bhawna Choubey
Published:
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक Optical Illusion Test जिसमें ‘Cell’ के बीच छिपा है ‘Call’। अगर आपकी नजरें हैं तेज, तो 5 सेकेंड से पहले ढूंढ लीजिए! आसान नहीं है ये चैलेंज, जानें क्या है इसके पीछे की साइंस।
Cell के बीच छिपा है Call, 90% लोग नहीं ढूंढ पाए, आप ट्राई करेंगे?

सोशल मीडिया पर एक नया ब्रेन चैलेंज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि वे ‘Cell’ शब्दों के बीच छिपे ‘Call’ को सिर्फ 5 सेकेंड में ढूंढें। पहली नजर में ये गेम बहुत सिंपल लगता है, लेकिन इसमें छिपा है आंखों और दिमाग की परख का असली खेल। ये Optical Illusion Test न सिर्फ मज़ेदार है, बल्कि आपके फोकस और ऑब्जर्वेशन स्किल को भी परखता है। ऐसे टेस्ट आजकल इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि ये लोगों की उत्सुकता बढ़ाते हैं और दिमागी कसरत का बढ़िया तरीका बन चुके हैं।

इस चैलेंज की एक इमेज में ‘Cell’ शब्द को कई बार दोहराया गया है और इन्हीं के बीच एक बार ‘Call’ शब्द को बड़ी चालाकी से छिपा दिया गया है। यूजर्स से कहा गया है कि अगर आपकी नजरें तेज हैं और आप फोकस कर सकते हैं, तो 5 सेकेंड से पहले इसे ढूंढिए। ये टेस्ट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया है कि लोग एक-दूसरे को चैलेंज भेज रहे हैं। साइकोलॉजिस्ट्स का मानना है कि ऐसे विजुअल गेम्स ब्रेन के कॉग्निटिव फंक्शन को एक्टिव करने में मदद करते हैं।

ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट कैसे करते हैं नजर की परीक्षा?

Optical Illusion यानी दृष्टिभ्रम, ऐसे विजुअल ट्रिक्स होते हैं जो हमारी आंखों और दिमाग को भ्रमित करते हैं। जब कोई शब्द या आकृति बाकी समान चीजों के बीच छिपी होती है, तो हमारे दिमाग को उसे पहचानने में कुछ सेकेंड्स लगते हैं। ऐसे टेस्ट से यह पता चलता है कि हम कितना जल्दी और सटीक तरीके से पैटर्न को पहचान सकते हैं। कई बार तेज नजरों वाले भी इन चुनौतियों में फेल हो जाते हैं, जिससे साबित होता है कि सिर्फ आंखें नहीं, दिमाग का प्रोसेस भी अहम होता है।

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहे हैं ऐसे Eye Test वायरल?

आज के दौर में जब हर कोई कुछ हटके और एंगेजिंग कंटेंट चाहता है, ऐसे ब्रेन गेम्स तेजी से वायरल हो जाते हैं। Optical Illusion Eye Test जैसे चैलेंज न सिर्फ टाइमपास हैं, बल्कि ये लोगों को खुद को परखने का मौका भी देते हैं। खासकर युवाओं में इनका क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है। कुछ यूजर्स तो ऐसे टेस्ट को रोज़ाना की आदत बना चुके हैं ताकि उनकी फोकसिंग पावर बनी रहे।
Optical Illusion