सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर ने लोगों की आंखों और दिमाग की असली परीक्षा ले ली है। पहली नजर में तो सबकुछ नॉर्मल लगता है, O की लाइनों से भरी हुई एक इमेज, लेकिन असल खेल वहीं से शुरू होता है। क्योंकि इसी O की भीड़ में कहीं एक C छिपा बैठा है और उसे ढूंढ पाना हर किसी के बस की बात नहीं।
लोग कह रहे हैं कि अगर आप 10 सेकंड के अंदर C को ढूंढ लेते हैं, तो समझ लीजिए आपकी नजरें किसी सीक्रेट एजेंट से कम नहीं। मज़े की बात ये है कि अब तक हजारों लोग इसे हल करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ज़्यादातर इसमें फेल हो गए। अब सवाल ये है, क्या आप इस ब्रेन गेम को हल करने का दम रखते हैं?

O के बीच C को ढूंढना कितना मुश्किल है?
इस ऑप्टिकल इल्यूजन की खास बात ये है कि इसमें सभी अक्षर O जैसे दिखते हैं, लेकिन कहीं न कहीं एक C छिपा है। देखने वालों को सिर्फ 10 सेकंड दिए जाते हैं और इतने समय में C को ढूंढ पाना हर किसी के बस की बात नहीं। सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को पूरा करने वालों का दावा है कि उन्होंने 7 से 8 सेकंड में ही जवाब खोज लिया, लेकिन ज्यादातर लोग असफल ही रहे।
कई न्यूरोसाइंटिस्ट्स के मुताबिक इस तरह के ब्रेन टीज़र्स न सिर्फ दिमाग की एक्सरसाइज हैं, बल्कि आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल और माइंडफुलनेस को भी बेहतर बनाते हैं। यही वजह है कि ऐसे इल्यूशन टेस्ट वायरल हो जाते हैं।
Optical Illusion का साइंटिफिक कनेक्शन क्या है?
ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ मज़ेदार ही नहीं होते, बल्कि इनका गहरा वैज्ञानिक आधार भी होता है। हमारे दिमाग और आंखें मिलकर जो देखती हैं, वो हमेशा सच नहीं होता। कई बार हम वही देखते हैं जो हम देखना चाहते हैं, इसे ही “विजुअल प्रेडिक्शन” कहा जाता है।
ये ब्रेन गेम्स हमें अपनी सोचने की दिशा को बदलने और माइंड को शार्प करने में मदद करते हैं। यही वजह है कि कई स्कूल और कॉरपोरेट ट्रेनिंग में भी ऐसे विजुअल चैलेंज शामिल किए जाते हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों हो रहे हैं ऐसे चैलेंज वायरल?
Instagram और Facebook पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पोस्ट्स ट्रेंड कर रही हैं। वजह साफ है, लोग इन चैलेंज में हिस्सा लेकर खुद को स्मार्ट साबित करना चाहते हैं। साथ ही ये पोस्ट एंगेजिंग होती हैं और शेयर करने पर दूसरे लोग भी ट्राय करते हैं।
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब आप ऐसे चैलेंज में सफल होते हैं तो दिमाग ‘डोपामिन’ रिलीज करता है, जिससे खुशी और संतुष्टि महसूस होती है। इसीलिए बार-बार लोग इन्हें आजमाना पसंद करते हैं।