MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

H की भीड़ में छिपा है N, जिसे देख कर चकरा गया हर जीनियस का भी दिमाग

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
ऑप्टिकल इल्यूजन वाले इस ब्रेन टीज़र में आपको H अक्षरों की भीड़ में एक छुपा हुआ N ढूंढना है। ये आसान नहीं है, क्योंकि एक जैसी दिखने वाली लाइनों में फर्क पकड़ना सबके बस की बात नहीं। क्या आपकी नजर इतनी तेज है? चलिए आजमाते हैं।
H की भीड़ में छिपा है N, जिसे देख कर चकरा गया हर जीनियस का भी दिमाग

सोशल मीडिया पर एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आया है, जो लोगों की नजर और दिमाग की तेज़ी को परख रहा है। इसमें आपको कई सारे H अक्षरों के बीच एक छुपा हुआ N ढूंढना है। सुनने में आसान लग सकता है, लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो आपका भी माथा घूम जाएगा।

आजकल ऐसे ब्रेन टीज़र खूब वायरल हो रहे हैं, जो लोगों की सोचने और समझने की ताकत को चैलेंज करते हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में जो लोग जल्दी N ढूंढ लेते हैं, उन्हें तेज दिमाग वाला माना जा रहा है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला और इस चैलेंज का राज।

क्या है इस ब्रेन टीज़र में खास?

इस बार जो ऑप्टिकल इल्यूजन सामने आया है, उसमें आपको ढेर सारे H अक्षरों की एक लंबी सी लाइन दिखेगी। लेकिन इन H के बीच कहीं न कहीं एक N भी छिपा हुआ है। अब इस N को पहचानना ही इस पहेली की सबसे बड़ी बात है। कई लोग काफी देर तक देखते रहते हैं, लेकिन उन्हें कुछ फर्क नजर नहीं आता।

लोग क्यों हो रहे हैं कन्फ्यूज़?

H और N में कुछ खास फर्क नहीं होता जब उन्हें एक जैसे स्टाइल में लिखा जाए। इसलिए जब बहुत सारे H साथ में दिखते हैं, तो आंखें धोखा खा जाती हैं। यही वजह है कि लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और N को ढूंढ नहीं पाते। इसी भ्रम को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं, जो दिमाग को उलझा देता है।

कितने लोग कर पाए सही जवाब?

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को हजारों लोगों ने ट्राई किया, लेकिन बहुत कम लोग ही N को जल्दी ढूंढ पाए। जो लोग 10 सेकंड के अंदर सही जवाब दे पाए, उन्हें तेज नजर और दिमाग वाला माना जा रहा है। ये एक मजेदार तरीका बन गया है अपना IQ और फोकस चेक करने का।

Optical Illusion