क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी नजरें कितनी तेज हैं? क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो कहते हैं “मुझे तो एक झलक में ही फर्क नजर आ जाता है”? तो ये ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज आपके लिए ही है।
आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई IQ Test वाले ऑप्टिकल इल्यूजन तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक है, एक ऐसी छवि जिसमें एक जैसा पैटर्न दिखता है लेकिन कहीं न कहीं एक Odd Number छिपा होता है। देखने में ये आसान लगता है, लेकिन असल में ये आपकी नजरों, दिमाग और फोकस का असली टेस्ट है।
क्यों वायरल हो रहा है ये Optical Illusion?
ये ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट सोशल मीडिया पर पब्लिश हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। इसमें एक ग्राफिकल इमेज है जिसमें बहुत सारे नंबर एक जैसे नजर आते हैं, लेकिन इनमें एक अलग या Odd Number छिपा होता है।
लोग इस चैलेंज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अपनी तेज नजर और तेज दिमाग का सबूत देना चाहते हैं। कुछ लोग तो 10 सेकेंड में जवाब दे रहे हैं, जबकि कुछ को 1 मिनट बाद भी सही नंबर नहीं दिख रहा।
ऑप्टिकल इल्यूजन कैसे करता है आपकी सोच को चैलेंज
ये केवल आंखों का टेस्ट नहीं है, बल्कि एक तरह का ब्रेन गेम भी है। ऑप्टिकल इल्यूजन का मकसद होता है हमारे दिमाग की परसेप्शन को चकमा देना। जब एक जैसे पैटर्न में कुछ अलग छिपा होता है, तो दिमाग उसे इग्नोर करता है, क्योंकि वो रिपिटेशन को फोकस में लेता है।
इसलिए इस तरह के IQ Test Puzzle दिमाग की फोकस पावर और ऑब्जर्वेशन स्किल्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। यही वजह है कि आजकल स्कूल, कोचिंग और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग्स में भी ऐसे ब्रेन टीजर इस्तेमाल किए जाते हैं।





