MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

दिमाग़ घूमा देने वाला ब्रेन टेस्ट! राजन की भीड़ में छिपा है साजन, 99% लोग फेल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
आजकल सोशल मीडिया पर ब्रेन टेस्ट और ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहली या काफ़ी पसंद की जा रही है। अब इसी के चलते ही एक नई फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सैकड़ों राजन लिखे हैं, इन्हीं के बीच में एक साजन छिपा हुआ है, बोला जा रहा है कि 99% लोग इसे 10 सेकंड में नहीं बन पाते हैं।
दिमाग़ घूमा देने वाला ब्रेन टेस्ट! राजन की भीड़ में छिपा है साजन, 99% लोग फेल

आजकल सोशल मीडिया पर दिमाग़ घूमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) या और ब्रेन टेस्ट (Brain Test) काफ़ी पॉपुलर हो रहे है। इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ोटो वायरल होती रहती है, जो लोगों को चैलेंज करती है कि क्या आप इन फ़ोटो में छिपी हुई चीज़ों को या फिर शब्दों को ढूँढ पाएँगे। अब ऐसा ही एक ब्रेन टेस्ट इंटरनेट पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस टेस्ट में राजन की भीड़ में कहीं साजन छिपा हुआ है। जो भी लोग इस टेस्ट हो कम समय में सोल्व कर पाएंगे, उन्हें स्मार्ट कहा जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस फ़ोटो में आपको चारों तरफ़ राजन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा। लेकिन इसी भीड़ में एक जगह साजन भी लिखा हुआ है। फ़ोटो को देखकर ऐसा लगेगा कि नहीं इसमें सिर्फ़ और सिर्फ़ राजन ही लिखा हुआ है, लेकिन जब आप इसे बारीकी से देखेंगे, तब आपको साजन भी लिखा हुआ दिख जाएगा।

क्या आप छिपे हुए साजन को ढूंढ पाएंगे?

ऐसा कहा जा रहा है कि 10 सेकंड में सिर्फ़ 99% लोग इस ब्रेन ट्रस्ट को हल कर पाते हैं। ऐसे में यह टेस्ट आपकी दिमाग़ी तेज़ी और ऑब्जर्वेशन पावर को परखने का एक बहुत ही अच्छा तरीक़ा है। कई यूज़र्ज़ ने कहा कि उन्होंने काफ़ी देर तक, स्क्रीन पर नज़र टिकाए रखी, तब जाकर उन्हें साजन को ढूंढा।

सोशल मीडिया पर ब्रेन टेस्ट क्यों हो रहे हैं पॉपुलर?

ब्रेन टेस्ट, ऑप्टिकल इल्यूजन और दिमाग़ी पहेलियाँ पिछले कुछ सालों से इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। सबसे बड़ा कारण यह है कि इस तरह की गेम्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं और उनका ध्यान खींचते हैं। इस तरह की फ़ोटो को सॉल्व करने से दिमाग़ अलग तरीक़े से सोचने पर मजबूर हो जाता है और आगे भी अलग अलग नज़रिए को देख पाती है।

जब सोशल मीडिया पर लोग इस तरह की टेस्ट को हल करते हैं, तो वे इन्हें अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करते हैं, इसी वजह से इस तरह की पोस्ट तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ब्रेंट टेस्ट से न सिर्फ़ दिमाग़ी एक्टिविटी बढ़ती है, बल्कि ऑब्जर्वेशन स्किल को भी तेज करने में मदद मिलती है।

Optical Illusion