MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

नज़रें हो तो ऐसी, क्या आप इसमें छिपे सीधे 24 को ढूंढ सकते हैं? केवल 1 % जीनियस ही कर सकते हैं इसे सॉल्व

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
क्या आपकी नजरें बाज की तरह तेज़ हैं? यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) चैलेंज आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल और आईक्यू को परखने के लिए तैयार है. तस्वीर में कई उल्टे 24 छिपे हुए हैं, लेकिन इन सबके बीच सिर्फ एक सही नंबर 24 मौजूद है.
नज़रें हो तो ऐसी, क्या आप इसमें छिपे सीधे 24 को ढूंढ सकते हैं? केवल 1 % जीनियस ही कर सकते हैं इसे सॉल्व

ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट न बड़े ही मज़ेदार होते हैं, ये हमारी आँखों और दिमाग़ के साथ खेलते हैं. इंटरेस्ट में हमें छिपी हुई चीज़ों को ढूँढना होता है, रिसर्चर बताते हैं कि जो भी व्यक्ति कम समय में छिपी हुई चीज़ों को ढूँढ निकालता है, उसका दिमाग़ और आँखें बहुत तेज होती है. इन टेस्ट में हमें कला और विज्ञान का बख़ूबी मिश्रण दिखाई देता है.

अक्सर लोग इन टेस्ट को सिर्फ़ मनोरंजन के तौर पर देखते हैं, लेकिन इन टेस्ट का मक़सद सिर्फ़ मनोरंजन करवाना नहीं है, बल्कि दिमाग़ और आँखों की एक्सरसाइज करवाना है, जब हम टेस्ट को सॉल्व करते हैं, तो हमारा दिमाग़ चीज़ों को अलग तरीक़े से सोचने पर मजबूर हो जाता है, साथ ही साथ हमारी आंखें भी अलग अलग चीज़ों को देखने पर मजबूर हो जाती है.

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion)

ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट कई प्रकार के होते हैं कभी हमें तस्वीर में छिपी हुई चीज़ों को ढूंढना होता है, तो कई बार हमें तस्वीर में सबसे अलग चीज़ बतानी होती है, तो वहीं कई बार हमें एक ही तस्वीर में अलग अलग दृश्य नज़र आते हैं. इन तस्वीरों को सोल्व करना दिमाग़ के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. इस तरह के टेस्ट दिमाग़ और आँखों की क्षमता को परखते हैं.

आज का ऑप्टिकल इल्यूजन भी बहुत मज़ेदार है, इस टेस्ट को आपके दिमाग़ की तेज़ी को परखने के लिए बनाया गया है, आपके सामने ढेर सारे उल्टे 24 मौजूद हैं. लेकिन इन्ही उल्टे 24 के बीच कहीं न कहीं 24 भी छिपा हुआ है, आपको उस सीधे 24 को ढूंढने के लिए सात सेकंड का समय दिया गया है, तो क्या आप अपने दिमाग़ों को टेस्ट करने के लिए तैयार है, तो चलिए आपका समय शुरू होता है.

अगर आपको सीधा 24 मिल गया है, तो बहुत बहुत बधाई हो, क्योंकि वाक़ई में आपका दिमाग़ और आँखें तेज़ है, अगर आपको अभी तक सीधा 24 नहीं मिला है, तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप इस टेस्ट को सॉल्व करने के लिए थोड़ा और समय ले सकते हैं. अब आप इस टेस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें और देखें, कि उन्हें इस टेस्ट को सॉल्व करने के लिए कितना समय लगता है.

Optical Illusion का उत्तर

Optical Illusion