MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

क्या आप तस्वीर में छिपी बिल्ली को ढूंढ सकते हैं? सिर्फ 1% लोग ही सही जवाब दे पाए हैं!

Written by:Bhawna Choubey
Published:
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में कपड़ों से भरी अलमारी में एक बिल्ली छिपी हुई है। दावा है कि सिर्फ वही लोग इस पहेली को हल कर सकते हैं जिनकी नजर 20/20 है और जिनका फोकस गजब का है।
क्या आप तस्वीर में छिपी बिल्ली को ढूंढ सकते हैं? सिर्फ 1% लोग ही सही जवाब दे पाए हैं!

आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी पहेलियां खूब वायरल हो रही हैं। ये न सिर्फ दिमाग को उलझा देती हैं, बल्कि नजरों की भी कड़ी परीक्षा लेती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें कपड़ों से भरी एक अलमारी में एक बिल्ली (Cat) छिपी हुई है।

इस तस्वीर में बिल्ली को ढूंढना इतना आसान नहीं है, क्योंकि वह इतनी अच्छी तरह से कैमफ्लाज हो गई है कि पहली नजर में दिख ही नहीं रही। यही वजह है कि इसे एक IQ टेस्ट भी माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि सिर्फ वही लोग इस बिल्ली को ढूंढ सकते हैं जिनकी नजरें बिलकुल परफेक्ट यानी 20/20 हैं।

इस पहेली में छिपी है आपकी नजर और दिमाग की ताकत

1. तस्वीर में क्या है खास

अगर आप इस वायरल तस्वीर को गौर से देखेंगे तो इसमें आपको बस ढेर सारे कपड़े टंगे हुए नजर आएंगे। ये कपड़े अलग-अलग रंगों के हैं और सभी एक वॉर्डरोब के अंदर हैं। लेकिन ज़रा ध्यान दें इन्हीं कपड़ों के बीच कहीं एक बिल्ली छिपी हुई है।

यह ऑप्टिकल इल्यूजन इसलिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि बिल्ली का रंग कपड़ों के शेड्स से काफी मेल खाता है, जिससे वो आसानी से नजरों से छिप जाती है। कई लोगों ने 10 सेकंड में इसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

2. 20/20 विजन वाले ही पहचान पाएंगे ये छिपी बिल्ली

जिनकी नजरें तेज होती हैं, वे छोटे-छोटे बदलावों को भी जल्दी पकड़ लेते हैं। 20/20 विजन का मतलब होता है एकदम सटीक और शार्प नजर, जो दूर या पास की हर चीज को आसानी से पहचान सके।

इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को पहचानने के लिए न सिर्फ नजर चाहिए, बल्कि थोड़ा-सा धैर्य और फोकस भी जरूरी है। कई लोगों ने माना कि जब उन्होंने तस्वीर को जूम करके और ध्यान से देखा, तब कहीं जाकर उन्हें बिल्ली का चेहरा नजर आया।

3. ऐसे ढूंढ सकते हैं छिपी बिल्ली

अगर आप अब भी इस पहेली में उलझे हैं तो चलिए आपको एक छोटा हिंट देते हैं बिल्ली कपड़ों के बीच नहीं, नीचे की ओर बैठी है और उसके कान हल्के से दिख रहे हैं। थोड़ा सा नीचे की तरफ देखें और कपड़ों के रंगों में फर्क पकड़ने की कोशिश करें।

बिल्ली की आंखें या कान हल्की सी झलक दे सकते हैं। बस आपकी नजर को वो पैटर्न पकड़ना होगा जो बाकी से थोड़ा अलग हो। यही ऑप्टिकल इल्यूजन की खूबी होती है सामने होते हुए भी चीजें छिप जाती हैं।

Optical Illusion