हाल ही में एक मज़ेदार और चैलेंजिंग तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ‘Red’ शब्द को ढूंढना ही इस टेस्ट की असली चुनौती है। दावा किया जा रहा है कि सिर्फ हाई IQ वाले लोग ही 7 सेकेंड के अंदर इसे पहचान पाते हैं।
यह टेस्ट न सिर्फ आपकी आंखों की जांच करता है, बल्कि ये आपके मस्तिष्क की प्रोसेसिंग स्पीड और ऑब्जर्वेशन स्किल को भी आंकता है। अगर आप भी खुद को तेज दिमाग वाला समझते हैं, तो ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपको जरूर ट्राय करना चाहिए।
क्या है इस Optical Illusion की खासियत
इस वायरल हो रही तस्वीर में कई शब्दों का एक पैटर्न बना हुआ है, जिसमें कहीं न कहीं ‘RED’ शब्द छिपा हुआ है। देखने में यह नार्मल लगता है, लेकिन गहराई से देखने पर आपको पता चलेगा कि इसमें आपकी आंख और दिमाग को भ्रम में डालने की पूरी कोशिश की गई है।
इस तरह की तस्वीर का मकसद है दिमाग की एक्टिवनेस और IQ लेवल को परखना। ये टेस्ट सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि यह चंद सेकेंड में बताता है कि आप कितने अवेयर हैं।
7 सेकेंड में ढूंढना क्यों है इतना मुश्किल?
कई लोगों को लगता है कि शब्द “Red” को ढूंढना आसान होगा, लेकिन जब वे इसे देखने की कोशिश करते हैं, तो बैकग्राउंड के कलर, फॉन्ट्स और शब्दों का घालमेल देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। यह ऑप्टिकल इल्यूजन इस तरह डिजाइन किया गया है कि आपकी आंखें सीधे उस शब्द तक पहुंच ही नहीं पातीं, जब तक कि आप बहुत ध्यान से न देखें।
जो लोग 7 सेकेंड के अंदर ‘Red’ को ढूंढ लेते हैं, उनके पास तेज़ सोचने और डिटेल्स को जल्दी पकड़ने की क्षमता होती है। यही क्वालिटी हाई IQ व्यक्तियों की खास पहचान मानी जाती है।






