सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट चर्चा में है, जिसने लोगों की आंखों और दिमाग दोनों को चकरा कर रख दिया है। इसमें दावा किया गया है कि अगर कोई शख्स सिर्फ 5 सेकेंड में इस तस्वीर में छुपी मधुमक्खी को ढूंढ लेता है, तो उसका IQ लेवल टॉप 2% में माना जाएगा। पहली नजर में देखने पर यह इमेज एक साधारण फूलों वाला दृश्य लगता है, लेकिन असली खेल तो इसके अंदर छुपी उस छोटी सी मधुमक्खी को ढूंढने का है।
इस तरह के इल्यूजन न केवल टाइम पास का जरिया बनते हैं, बल्कि यह हमारे अवचेतन दिमाग की ताकत को परखने का भी बेहतरीन मौका देते हैं। लोग इसे एक मज़ेदार चैलेंज की तरह ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टैग करके पूछ रहे हैं, “तुमसे कितनी देर में मिली?” ये ट्रेंड अब सिर्फ फन नहीं, बल्कि माइंड पावर को नापने का अनोखा तरीका बन गया है।

दिमाग की एक्सरसाइज या टाइम पास?
ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ आंखों का धोखा नहीं होता, ये हमारे मस्तिष्क की प्रोसेसिंग क्षमता को भी परखता है। इस वायरल फोटो में एक फूलों से भरा दृश्य है जिसमें कहीं एक मधुमक्खी छुपी हुई है। लेकिन इस मधुमक्खी को ढूंढना इतना आसान नहीं जितना लगता है। 5 सेकेंड में इसे पकड़ना तो जैसे किसी पज़ल मास्टर के लिए ही मुमकिन है।
इस तरह के टेस्ट्स सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं होते, बल्कि ये हमारे अवचेतन मन (subconscious mind) की क्षमता को भी दर्शाते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसे ब्रेन गेम्स से ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है और दिमाग को शार्प रखने में मदद मिलती है।
Optical Illusion से IQ का क्या है कनेक्शन?
वैज्ञानिकों का कहना है कि ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट्स से सीधे-सीधे IQ तो नहीं मापा जा सकता, लेकिन ये टेस्ट ब्रेन की विज़ुअल प्रोसेसिंग स्पीड और पैटर्न पहचानने की क्षमता का अच्छा अनुमान देते हैं। जो लोग तेजी से विजुअल डिटेल्स पकड़ लेते हैं, उनमें क्रिटिकल थिंकिंग और रिएक्शन टाइम बेहतर होता है।