आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें न सिर्फ आंखों को धोखा देती हैं, बल्कि दिमाग की अच्छी खासी कसरत भी कराती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर में एक छाता (Umbrella) कहीं छिपा हुआ है, जिसे ढूंढना आसान नहीं है।
क्या आप तस्वीर में छिपा छाता खोज सकते हैं?
तस्वीर को देख कर लगता है कि उसमें कुछ खास नहीं है, लेकिन यही इसकी खासियत है। छाता को ऐसे तरीके से छिपाया गया है कि वो पहली नजर में दिखाई ही नहीं देता। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपकी नजर और दिमाग दोनों की परीक्षा होती है। दावा किया जा रहा है कि जो लोग 15 सेकेंड में छाता ढूंढ लेंगे, उनका आईक्यू (IQ) लेवल काफी अच्छा माना जा सकता है।
छाता ढूंढने का मिला है चैलेंज
इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर एक चैलेंज चल रहा है – “तस्वीर को देखो और 15 सेकेंड में छाता ढूंढो!” सुनने में भले ही यह आसान लगे, लेकिन जब आप खुद इस फोटो को गौर से देखेंगे तो समझ आएगा कि दिमाग कैसे घूमता है।
कई लोग हुए कन्फ्यूज
इस तस्वीर को देखकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। कोई कहता है कि छाता बाईं ओर है, कोई दाईं तरफ। कुछ लोग तो यह भी कह देते हैं कि इसमें कोई छाता है ही नहीं। लेकिन असल में, छाता फोटो में ही है – बस उसे देखने के लिए “बाज की नजर” चाहिए।
आईक्यू टेस्ट का सटीक तरीका
ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें न सिर्फ मजेदार होती हैं, बल्कि यह किसी के भी दिमाग की तीव्रता को मापने का आसान तरीका हैं। अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ दिमागी खेल खेलना चाहते हैं, तो यह तस्वीर एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।





