क्या आपको लगता है कि आपकी नजर काफी तेज है या फिर आपका आईक्यू लेवल काफी हाई है। अगर हां, तो आज इस ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए यह पता चल जाएगा कि आप कितने तेज हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) न केवल आपके ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को परखता है बल्कि आपकी तर्क शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता को भी चुनौती देता है। तो क्या आप तैयार हैं इस दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करने के लिए।
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में हमें कला और विज्ञान का मिश्रण दिखाई देता है. जो भी व्यक्ति कम समय में इन टेस्ट को सॉल्व कर लेता है उसका दिमाग़ और आँखे तेज होती है.ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट न सिर्फ़ मज़ेदार होते हैं बल्कि दिमाग़ को तेज करने का भी अच्छा तरीक़ा होते हैं. इन तस्वीरों को सोल्व करना दिमाग़ के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. इस तरह के टेस्ट दिमाग़ और आँखों की क्षमता को परखते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion)
आपके सामने एक तस्वीर मौजूद है जिसमें लिविंग रूम का एरिया नज़र आ रहा है, इस रूम के अंदर कई तरह की तस्वीरें लगी हुई है, और सोफ़े पे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा हुआ है, जो बुनाई करता हुआ नज़र आ रहा है. उसके बग़ल में ही उसका एक पालतू कुत्ता भी बैठा हुआ है. लेकिन इस तस्वीर में कहीं न कहीं तितली भी छिपी हुई है, जो शायद आप को आसानी से नहीं मिलेगी.
अगर आपका दिमाग़ तेज है, साथ ही साथ आपकी आंखें भी तेज़ हैं, तो आपको इस टेस्ट को ज़रूर सॉल्व करना चाहिए. तस्वीर में छिपी हुई तितली को ढूँढना आसान नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं है कि तितली को ढूंढ पाना बहुत ज़्यादा मुश्किल है, जब आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको तस्वीर में छिपी हुई तितली मिल जाएगी. चलिए अब आपका समय शुरू होता है.
इस टेस्ट को सॉल्व करने के लिए, आपको सात सेकंड का समय दिया गया है, अगर आप दिए गए समय के अंदर छिपी हुई तितली को ढूँढ निकालते हैं, तो ये कहना बिलकुल ग़लत नहीं होगा कि आपका दिमाग़ और आँखें बहुत तेज़ है.
Optical Illusion का उत्तर