MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

इन बिल्लियों के बीच छुपा है एक खरगोश, 99% लोग आज तक नहीं कर पाए इस टेस्ट को पास

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
क्या आपकी नजरें भी हैं बाज जैसी तेज़? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर ने लोगों की सोचने-समझने की ताकत को चैलेंज कर दिया है। इस तस्वीर में सैकड़ों बिल्लियां नजर आती हैं, लेकिन कहीं न कहीं छुपा है एक छोटा सा खरगोश।
इन बिल्लियों के बीच छुपा है एक खरगोश, 99% लोग आज तक नहीं कर पाए इस टेस्ट को पास

क्या आपकी नजरें सच में तेज़ हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया है। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको बिल्लियों के बीच छुपा हुआ एक खरगोश ढूंढना है। आसान लग रहा है, लेकिन बस 5 सेकंड का ही मौका मिलेगा।

माना जा रहा है कि इस टेस्ट को पास कर पाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है, सिर्फ 1% ही इसे सही ढंग से हल कर पाते हैं। तो क्या आप भी उस खास 1% में शामिल हैं? चलिए, अपनी आंखों की जांच करें।

क्या है Optical Illusion वाली ये Rabbit Puzzle?

सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में दिख रही हैं बहुत सारी बिल्लियां। सबकी आंखें, कान और मूंछें लगभग एक जैसी लगती हैं। इसी वजह से लोग असली खरगोश को पहचान ही नहीं पाते। असल में ये एक IQ टेस्ट की तरह काम करता है, जो बताता है कि आप कितनी जल्दी पैटर्न पहचान सकते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे इल्यूजन हमारी दिमागी सक्रियता को बढ़ाते हैं और ये यह जांचने का अच्छा तरीका है कि हम अपनी रोज़मर्रा की चीज़ों को कितनी जल्दी समझ पाते हैं।

Rabbit को ढूंढने में क्यों फेल हो रहे हैं लोग?

इस पज़ल में चैलेंज ये है कि खरगोश का रंग और शेप बिल्लियों से काफी मेल खाता है। उसकी आंखें भी लगभग वैसी ही हैं। यही वजह है कि हमारे दिमाग को भ्रम हो जाता है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब हम जल्दी-जल्दी चीज़ों को स्कैन करते हैं, तो हमारा ब्रेन कुछ डिटेल्स मिस कर देता है। ऑप्टिकल इल्यूजन इसी ‘ब्रेन शॉर्टकट’ को चैलेंज करता है। यही वजह है कि ये पज़ल सिर्फ एक मज़ेदार गेम नहीं, बल्कि न्यूरो विजुअल टेस्ट भी माना जाता है।

Optical Illusion का दिमाग पर क्या असर पड़ता है?

ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ मज़ेदार या टाइमपास नहीं होते। ये हमारी कॉग्निटिव स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, जब हम ऐसे विज़ुअल चैलेंज में हिस्सा लेते हैं, तो हमारा मस्तिष्क ज्यादा अलर्ट होता है और फोकस पावर बढ़ती है। इन पज़ल्स को सॉल्व करने से न सिर्फ प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स तेज होती हैं, बल्कि स्ट्रेस भी कम होता है क्योंकि दिमाग एक एंगेजिंग टास्क में व्यस्त हो जाता है।

Optical Illusion